पैंथर्स ने की बिलावर को जिला मुख्यालय बनाने की माग

संवाद सहयोगी बिलावर कठुआ जिला भौगोलिक और जनसंख्या के हिसाब से जम्मू कश्मीर का सबसे बड़ा जिला ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 12:18 AM (IST)
पैंथर्स ने की बिलावर को जिला मुख्यालय बनाने की माग
पैंथर्स ने की बिलावर को जिला मुख्यालय बनाने की माग

संवाद सहयोगी, बिलावर: कठुआ जिला भौगोलिक और जनसंख्या के हिसाब से जम्मू कश्मीर का सबसे बड़ा जिला है, लेकिन इसका पुनर्गठन करने के बजाय इसकी उपेक्षा रही है। 2006 में वजीर कमीशन लागू करते समय आजाद सरकार ने कठुआ जिला का पुनर्गठन ना कर बिलावर को जिला का दर्जा नहीं दिया, जबकि उमर सरकार ने नई प्रशासनिक इकाइयों के गठन करते समय भी ग्लोरिया ऑर्गेनाई कमीशन की सिफारिशों को नहीं मानते हुए बिलावर को 2014 में भी जिला का दर्जा नहीं दिया। अब जब जम्मू-कश्मीर का परिसीमन कर नई विधानसभाओं का गठन किया जा रहा है, तब जिले का भी पुनर्गठन कर बिलावर को अलग से जिला मुख्यालय बनाने की माग पैंथर पार्टी ने उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू से की है।

पैंथर्स ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है, जब बिलावर की जनता को वर्षो पुरानी बिलावली को जिला मुख्यालय बनाने की माग पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कठुआ जिले का एक नहीं, बल्कि तीन-तीन जिले का पुनर्गठन कर बनाए जा सकते हैं, इसीलिए माग है कि बिलावर को अलग से जिला मुख्यालय बनाया जाए, जिसकी जंग पैंथर पार्टी सड़क से लेकर हर मंच पर तक लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कठुआ जिला एक और से भौगोलिक दृष्टि से हिमाचल की सीमाओं के साथ लगता है तो दूसरी और पंजाब और ऊधमपुर से लगती है, जो की आबादी के हिसाब से बड़ा जिला है, इसलिए इसका पुनर्गठन करना समय की माग है।

chat bot
आपका साथी