विकास कार्यो में पंचों को नहीं लिया जाता विश्वास में

पंच एसोसिएशन के प्रधान अशोक जसरोटिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को कूटा मोड़ में एक बैठक की गई जिसमें उपस्थित पंचो के साथ गावों के विकास तथा अन्य समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:12 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:12 AM (IST)
विकास कार्यो में पंचों को नहीं लिया जाता विश्वास में
विकास कार्यो में पंचों को नहीं लिया जाता विश्वास में

संवाद सहयोगी, हीरानगर : पंच एसोसिएशन के प्रधान अशोक जसरोटिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को कूटा मोड़ में एक बैठक की गई, जिसमें उपस्थित पंचो के साथ गावों के विकास तथा अन्य समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर अशोक जसरोटिया ने कहा कि पंचों को भी लोगों ने अपने वार्डो के विकास के लिए चुना है, लेकिन सरकारी विभाग विकास कार्यो के लिए प्लान बनाते समय उन्हें विश्वास में नहीं लेते और बैक टू विलेज अभियान के दौरान भी ऐसा ही होता है।

उन्होंने कहा कि गावों में अभी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सरकार ने पंचायतों को 25 विभागों के कार्यो की देखरेख का काम तो सौंप रखा है, लेकिन सभी विभाग सहयोग नहीं देते। सरकार को गावों के विकास के सभी विभागों को फंड मुहैया करवाना चाहिए ताकि वह अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवा सकें। वहीं पंच यशपाल ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से रोजी-रोटी कमाने के लिए शहरों में जाने वाले लोग अब घरों में बैठे हैं। उन्हें इस समय रोजगार की जरूरत है। ग्रामीण विकास विभाग को उन के जाब कार्ड बना कर मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया करवाना चाहिए। बैठक में रामपाल शर्मा को घगवाल ब्लाक का एसोसिएशन की ओर से प्रधान नियुक्त किया गया। पंचों में ओंकार सिंह, रमित शर्मा, तरसेम सिंह, गणेश दास, गोपाल दास, मनोहर लाल भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी