पंचायतों में आ रही समस्याओं को लेकर डीसी से मिला पंच यूनियन

संवाद सहयोगी कठुआ पंच यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी ओम प्रकाश भगत से पंचायतों में आ रही सम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:00 AM (IST)
पंचायतों में आ रही समस्याओं को लेकर डीसी से मिला पंच यूनियन
पंचायतों में आ रही समस्याओं को लेकर डीसी से मिला पंच यूनियन

संवाद सहयोगी, कठुआ: पंच यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी ओम प्रकाश भगत से पंचायतों में आ रही समस्याओं को लेकर मिला और ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पंच यूनियन के प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि अगर जमीनी स्तर पर पंचायतों में होने वाले कार्य देखना चाहते हैं तो पंचों को भी अधिकार देने होंगे। उन्होंने कहा कि पंचों को किसी भी कार्य या किसी कार्यक्रम के लिए न ही सरपंच और ग्राम सेवक द्वारा पूछा जाता है। पंच भी पंचायतों के चुने हुए नुमाइंदे हैं, फिर भी किसी प्रकार के अधिकार नहीं दिए गए हैं और ना ही किसी प्रकार का पहचान पत्र दिए गए, ताकि किसी कार्यालय में पहचान पत्र दिखा सकें और अपने वार्ड में आ रही समस्या पर काम करवा सकें। उन्होंने कहा कि यूनियन का गठन इसलिए किया गया कि जिस जिले में कोई भी पंच को किसी किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसका निपटारा किया जा सके।

chat bot
आपका साथी