ब्यूटी पार्लर में अचानक छापेमारी करने का किया विरोध

जागरण संवाददाताकठुआहीरानगर मोड़ में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली भाजपा की महिला पंच मिनाक्षी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 12:36 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 12:36 AM (IST)
ब्यूटी पार्लर में अचानक छापेमारी करने का किया विरोध
ब्यूटी पार्लर में अचानक छापेमारी करने का किया विरोध

जागरण संवाददाता,कठुआ:हीरानगर मोड़ में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली भाजपा की महिला पंच मिनाक्षी ने हीरानगर थाना की पुलिस पर अचानक छापेमारी करने का कड़ा विरोध जताया और कहा कि ब्यूटी पार्लर में पुलिस द्वारा बिना अनुमति से घुसना उसके कार्य में बिना वजह दखल देना अपराध है। उन्होंने कहा कि वो पुलिस की औचक छापेमारी से इतनी आहत है कि अगर उच्च अधिकारियों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं की तो वो परिवार सहित थाना के समक्ष आत्मदाह कर लेगी। मिनाक्षी ने आरोप लगाया कि ब्यूटी पार्लर में महिलाएं श्रृंगार आदि कराने आती हैं,जो पूरी तरह से अन्य दुकानों से पर्दे में होती हैं। ब्यूटी पार्लर कोई आम दुकान नहीं हेाती है,वहां पर महिलाओं के आने से बाहर का दरबाजा भी अक्सर पर्दे के रूप में बंद रहता है। सबसे अहम ये है कि वहां पुरुष कभी भी नहीं आते हैं। ऐसे में बाहर से बंद ब्यूटी पार्लर में पुलिस द्वारा छत के रास्ते से घुसने पर उन्हें आपत्ति है। इससे उसके कार्य की इज्जत पर सवाल उठे हैं। पुलिस किस हैसियत से उसके पार्लर में अचानक घुसी। इसकी जांच हो छापा मारने आई पुलिस पर कड़ी कार्रवाई हो। एक तरफ सरकार महिलाओं को सशक्तीकरण करने के बड़े बड़े दावे करती है,वहीं दूसरी ओर पुलिस उन्हें किस नजर से देखती है,इसका उदाहरण उनके पार्लर में बिना अनुमति से घुसना।

वहीं थाना प्रभारी हीरानगर विजय शर्मा ने बताया कि वो तो छुट्टी पर थे, पुलिस को वहां लॉकडाउन के बीचे खुले ब्यूटी पार्लर की सूचना मिली होगी,इसी के चलते वो वहां गई होगी ताकि लॉकडाउन की कोई उल्लंघना न करें।

chat bot
आपका साथी