वन विभाग ने अवैध कब्जा किए डेढ़ हेक्टेयर भूमि खाली करवाया

संवाद सहयोगी बसोहली वन विभाग के डिविजनल कार्यालय ने जंदरोटा बीट के हट्ट गांव में वन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 12:22 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 12:22 AM (IST)
वन विभाग ने अवैध कब्जा किए डेढ़ हेक्टेयर भूमि खाली करवाया
वन विभाग ने अवैध कब्जा किए डेढ़ हेक्टेयर भूमि खाली करवाया

संवाद सहयोगी, बसोहली: वन विभाग के डिविजनल कार्यालय ने जंदरोटा बीट के हट्ट गांव में वन भूमि पर अवैध कब्जा की गई डेढ़ हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त करवाया। इस दौरान वन विभाग की पूरी टीम मौके पर रही।

डीएफओ रविंद्र सिंह के निर्देश पर रेंज अधिकारी नितिन खजुरिया ने बुधवार को जंदरोटा बीट के हट्ट गांव में वन भूमि पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटाने के लिए कार्रवाई की। ब्लाक फारेस्ट आफिसर मोहम्मद हनीफ एवं वन विभाग के गार्ड, फारेस्ट प्रोटेक्शन फोर्स के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कब्जाधारी ने इस भूमि को समतल बनाकर चारों ओर बाड़ लगा दी थी, जिसे वन विभाग की टीम द्वारा हटाया गया। इसके अलावा एक पक्का ढांचा भी हटाया गया। इस सारी प्रक्रिया को अंजाम देने के बाद वन विभाग की टीम वापस लौटी। रेंज अधिकारी ने बताया कि लोगों को चाहिए कि अपनी मेहनत की कमाई को वन भूमि को हथियाने में ना लगायें, बल्कि उसे अपनी जमीन पर इस्तेमाल करें। वन विभाग समय-समय पर अवैध रूप से कब्जाई गई जमीनों को खाली करवाने के लिये मुहिम चलाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे काम ना करें जो कानून के विरुद्ध हो।

chat bot
आपका साथी