कोरोना मुक्त हुआ कठुआ जिला, अब एक भी पाजिटिव नहीं

जागरण संवाददाता कठुआ विगत 11 माह से कोरोना महामारी से जूझ रहे कठुआ जिला के लोगों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 07:58 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 07:58 AM (IST)
कोरोना मुक्त हुआ कठुआ जिला, अब एक भी पाजिटिव नहीं
कोरोना मुक्त हुआ कठुआ जिला, अब एक भी पाजिटिव नहीं

जागरण संवाददाता, कठुआ : विगत 11 माह से कोरोना महामारी से जूझ रहे कठुआ जिला के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन सबसे शुभ और राहत देने वाला रहा। जिला में अब कोई भी कोरोना पाजिटिव मामला नहीं रहा है। सुबह तक एक पाजिटिव भी जो पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज ले रहा था, वह भी स्वस्थ होकर अपने घर लौटा है। अब जिला में कोई भी सक्रिय कोरोना पाजिटिव नहीं होने से जिला पूरी तरह से इस महामारी से मुक्त हो गया है। सीएमओ डा. अशोक चौधरी ने बताया कि जिला में अब कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं रहा है। ये बड़ी राहत वाली बात है कि जिस बीमारी से लोग विगत 11 महीने से जूझ रहे थे,उसका जिला में अब कोई भी सक्रमित नहीं है। गत दिवस जहां आरपीटीसी के 17 टेस्ट में भी कोई पाजिटिव नहीं मिला था। वहीं लखनपुर में प्रतिदिन साढ़े 4 से 5 हजार के बीच किए जा रहे रैपिड टेस्ट में कोई भी पाजिटिव नहीं मिला है।ऐसा बीते 15 दिनों में देखा गया है कि लखनपुर में कोई इतनी संख्या रोज टेस्ट होने पर कोई भी पाजिटिव नहीं आ रहा है। जो कि जिला के लोगों के लिए बड़ी राहत है। हालांकि जिला में कोरोना महामारी के दौरान कुल 3256 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें से 3204 स्वस्थ हुए और 53 की मौत भी हुई है। जिससे कठुआ जिला के लोगों ने भी अन्य जिलों की तरह कोरोना महामारी को झेला है। अब तो कोरोना पर वार करने के लिए वैक्सीन भी लगाई जा रही है। जिससे अब लोग अब इस बीमारी से सुरक्षित होंगे।

chat bot
आपका साथी