चुनावी खुमार हुआ तेज

संवाद सहयोगी, बिलावर : 10 अक्टूबर को दूसरे चरण के लिए होने वाले निकाय चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 07:33 PM (IST)
चुनावी खुमार हुआ तेज
चुनावी खुमार हुआ तेज

संवाद सहयोगी, बिलावर : 10 अक्टूबर को दूसरे चरण के लिए होने वाले निकाय चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है। बिलावर में डोर-टू-डोर प्रचार से मतदाताओं के बीच काग्रेस, भाजपा दोनों पार्टियों के नेता पहुंच रहे हैं। इससे चुनावी खुमार अपनी चरम सीमा पर हैं। बुधवार को काग्रेस के जिलाप्रधान एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉ. मनोहर लाल शर्मा ने वार्ड 7 और 11 के लिए प्रचार करते हुए घर घर जाकर अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मागे। शर्मा ने बिलावर की जनता के साथ विकास के नाम पर हुए धोखे को जनता के सामने रखने को कहा और काग्रेस उम्मीदवारों से जीत के लिए जान लगा देने की बात कही। जबकि भाजपा द्वारा अपने रूठों को मनाने और हर वोटर के पास अपने एजेंडे को लेकर जाने के लिए कार्यकर्ताओं ने हर वार्ड में बैठकें कर जनता के साथ संवाद किया।

chat bot
आपका साथी