रेलवे पुल के पास खनन कर रही जेसीबी व टिप्पर जब्त

जागरण संवाददाता, कठुआ : रावी दरिया में अवैध खनन करने वालों के हौसले फिर बुलंद होते देख जिला प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:50 AM (IST)
रेलवे पुल के पास खनन कर रही जेसीबी व टिप्पर जब्त
रेलवे पुल के पास खनन कर रही जेसीबी व टिप्पर जब्त

जागरण संवाददाता, कठुआ : रावी दरिया में अवैध खनन करने वालों के हौसले फिर बुलंद होते देख जिला प्रशासन ने खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के खनन विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। डीसी विकास कुंडल द्वारा जारी निर्देश के चलते सोमवार जिला खनन विभाग के अधिकारी राजेंद्र सिंह ने जम्मू कश्मीर को पूरे देश में जोड़ने वाले एकमात्र रेल संपर्क के पुल के नीचे जाकर भी खनन कर रहे खनन माफिया के एक जेसीबी और टिप्पर को मौके पर ही जब्त कर लिया। लखनपुर के समीप देश को राज्य से जोड़ने वाले एकमात्र रेलवे पुल को बने खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस मामले को सूचना मिलते ही बिना देरी किए तुरंत कार्रवाइ करने के खनन विभाग को निर्देश जारी किए। जिला खनन विभाग ने डीसी विकास कुंडल के निर्देश पर दोपहर को मौके पर जाकर रेलवे पुल के नजदीक लखनपुर के पास खनन कर रहे एक जेसीबी और ट्रक को जब्त कर लिया। जिला खनन विभाग के अधिकारी राजेंद्र सिंह की देखरेख में की गई कार्रवाई के दौरान हालाकि कुछ दूरी पर एक और जेसीबी व टिप्पर खनन करने लगी थी लेकिन विभाग की टीम को देखते हुए वहा से भाग गए। अधिकारी ने बताया कि रावी दरिया में लखनपुर के पास रेलवे पुल और सड़क के आसपास 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू है। ऐसे में कोई भी जहा खनन नहीं कर सकता है। जिला प्रशासन ने खनन से पुलों को होने वाले खतरे को देखते हुए पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है। बता दें कि इससे पहले भी खनन विभाग ने बसोहली के पूंड गांव के पास के पास सूखा नाला में भी एक जेसीबी व टिप्पर को अवैध खनन करते हुए जब्त किया था। खनन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब किसी भी दरिया में अवैध खनन की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर उसके बाद भी कोई प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी