कमेटी ने मनाया 20वा माता-पिता दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, बिलावर : विलेज सोशल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट कमेटी किशनपुर डुंगाड़ द्वारा मकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 03:08 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 03:08 AM (IST)
कमेटी ने मनाया 20वा माता-पिता दिवस मनाया
कमेटी ने मनाया 20वा माता-पिता दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, बिलावर : विलेज सोशल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट कमेटी किशनपुर डुंगाड़ द्वारा मकर संक्राति पर 20वा माता-पिता पूजा दिवस मनाया गया। यहा हर किसी ने अपने माता-पिता का पूजन किया। कमेटी द्वारा मनाए गए माता-पिता पूजन दिवस में बच्चों ने अपने माता पिता की पूजा करते हुए उन्हें तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस बारे में सोशल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट कमेटी किशनपुर डुंगाड के अध्यक्ष एसपी शर्मा ने बताया की कमेटी कमेटी पिछले 20 सालों से अपने बच्चों को भारतीय संस्कार देते आ रहे हैं। इसके तहत गाव का हर कोई अपने माता-पिता की पूजा करता है जिससे वह अपने माता-पिता का आशीष प्राप्त करता है साथ में अपनी भारतीय सभ्यता से परिचित होता है। इसके चलते हमारे बच्चों में संस्कार आते हैं और उन्हे पता चलता है कि हम लोगो को अपने बुजुर्गो को आदर करना है। कमेटी द्वारा मनाए गए माता-पिता पूजा दिवस में जिला उप पंचायत अधिकारी चाद किशोर शर्मा , एडवोकेट विश्व बंदू के अलावा नरेश कुमार शर्मा आदि ने अपने माता पिता का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में मदन लाल आदि कमेटी पद अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी