मीजल्स रूबेला टीकाकरण के प्रति किया जागरूक

संवाद सहयोगी, हीरानगर : मीजल्स रूबेला टीकाकरण के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 09:05 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 09:05 PM (IST)
मीजल्स रूबेला टीकाकरण के प्रति किया जागरूक
मीजल्स रूबेला टीकाकरण के प्रति किया जागरूक

संवाद सहयोगी, हीरानगर : मीजल्स रूबेला टीकाकरण के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर हीरानगर के नेतृत्व में हायर सेकेंडरी स्कूल हीरानगर के विद्यार्थियों ने सोमवार को कस्बे में जागरूकता रैली निकाली जो स्कूल से शुरू हुई और कस्बे के बाजार से होती हुई दोबारा वहीं पर संपन्न हुई। इस दौरान बीएमओ हीरानगर विजय बाली ने बताया की मीजल्स रूबेला के तहत जल्द ही 9 माह से 15 साल तक के बच्चों को टीके लगाए जाएंगे जिसके लिए विभाग की तरफ से पहले सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 15 साल से नीचे कोई भी बच्चा न छूटे इसके लिए आंगनबाड़ी वर्कर्स अभिभावकों, शिक्षकों सभी के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पांच साल की आयु तक के बच्चे आंगनबाड़ी में जाते है वहां पर अभिभावक अपने बच्चों के साथ आ सकते है। आगे 15 साल तक की उमर के बच्चों को स्कूलों में ही टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। सभी लोगों से अनुरोध है कि अपना सहयोग दें। रैली में स्कूल के उपप्रधानाचार्य रमन शास्त्री, डॉ. गुरु प्रसाद के अलावा स्वास्थ्य विभाग और स्कूल स्टाफ के सदस्य भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी