टोल प्लाजा बंद कराने की मांग को लेकर पीएम को भेजा ज्ञापन

संवाद सहयोगी कठुआ नेचर मैनकाइंड फ्रेंडली ग्लोबल पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री बाबू सिह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 12:58 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:19 AM (IST)
टोल प्लाजा बंद कराने की मांग को लेकर पीएम को भेजा ज्ञापन
टोल प्लाजा बंद कराने की मांग को लेकर पीएम को भेजा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, कठुआ: नेचर मैनकाइंड फ्रेंडली ग्लोबल पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री बाबू सिंह ने लखनपुर टोल प्लाजा बंद कराने की मांग को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। डीसी के माध्यम से पीएम को भेजे गए ज्ञापन में पूर्व मंत्री बाबू सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जगह-जगह टोल प्लाजा खोले जा रहे हैं, इसका वे विरोध करते हैं। साथ ही जम्मू कश्मीर में गत वर्ष से बंद 4 जी सेवा को तत्काल बहाल किया जाए। 2 जी सेवा के कारण हर सेक्टर प्रभावित हो रहा है। हालांकि, गत वर्ष से बंद इंटरनेट सेवाएं यहां कोर्ट के आदेश के बाद बहाल की गई है, लेकिन 2 जी सेवा से लोग संतुष्ट नहीं हैं।

बाबू सिंह ने बिजली की उचित आपूर्ति एवं सस्ते दामों में आपूर्ति देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न विभागों की तर्ज पर बिजली विभाग को भी निजी कंपनियों के हवाले कर रहा है, जिससे लोगों को नुकसान होगा। गरीब वर्ग पर बोझ पड़ेगा, लिहाजा इस पर गौर किया जाए। उन्होंने वाहनों के पंजीकरण की फीस को भी कम करने की मांग की। इसके अलावा जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग सहित अन्य मुद्दों को भी उठाया।

chat bot
आपका साथी