रामकोट में हुई मनकोटिया राजवंश की वार्षिक मेल

संवाद सूत्र, रामकोट: कस्बे में मनकोटिया राजवंश की कुलदेवी माता मनकूटा के मंदिर में बिरादरी की वार्षि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Apr 2018 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 15 Apr 2018 10:01 PM (IST)
रामकोट में हुई मनकोटिया राजवंश की वार्षिक मेल
रामकोट में हुई मनकोटिया राजवंश की वार्षिक मेल

संवाद सूत्र, रामकोट: कस्बे में मनकोटिया राजवंश की कुलदेवी माता मनकूटा के मंदिर में बिरादरी की वार्षिक मेल का आयोजन किया गया। बीती रात से शुरू हुई मेल में हजारों की संख्या में आए बिरादरी के लोगों ने भाग लेकर कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मनकोटिया राजा मानकदेव हैरीटेज संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक बलवंत ¨सह मनकोटिया, एसपी सेवा ¨सह, कर्नल कमलेश मनकोटिया, जगदेव ¨सह सहित बिरादरी के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया और दूसरी बार मेल के आयोजन के लिए किए गए प्रयास की सराहना की। शनिवार रात को माता के भव्य जागरण से शुरू हुए कार्यक्रम में रविवार को हिमाचल प्रदेश आए बिरादरी के सदस्यों द्वारा लाए गए ध्वजों को मंदिर में चढ़ाया गया। इसके बाद कुलदेवी की विधिविधान से पूजन किया गया।

हेरिटेज संस्था के प्रधान महेंद्र ¨सह मनकोटिया ने बताया कि वर्ष 1820 में यहां से मनकोटिया राजवंश के हिमाचल प्रदेश में चले जाने के बाद से बिरादरी की मेल लगने का सिलसिला बंद हो गया था जिसे गत वर्ष से शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि किले के अंदर स्थित कुलदेवी के मंदिर को फिर से बनाने के लिए बिरादरी ने प्रयास शुरू किए है। जल्द ही यहां कुलदेवी के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा, ताकि बिरादरी की आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास से परिचित हो सके। अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बिरादरी के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी