छन्न रोड़िया रेलवे स्टेशन पर कोयले का रैक बनाने पर विरोध

संवाद सहयोगी, चड़वाल : रेलवे विभाग द्वारा छन्न रोड़िया रेलवे स्टेशन पर बनाए जा रहे कोयले के रैक का क्ष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 06:22 PM (IST)
छन्न रोड़िया रेलवे स्टेशन पर कोयले का रैक बनाने पर विरोध
छन्न रोड़िया रेलवे स्टेशन पर कोयले का रैक बनाने पर विरोध

संवाद सहयोगी, चड़वाल : रेलवे विभाग द्वारा छन्न रोड़िया रेलवे स्टेशन पर बनाए जा रहे कोयले के रैक का क्षेत्र के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि कोयले का रैक बनने से क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ जाएगा और लोगों को अपने घरों में रहना मुश्किल हो जाएगा। मंगलवार को टंडियाड़ी, अमाला, छन्न रोड़ियां, किशनपुर आदि गावों के लोगों ने नायब तहसीलदार कार्यालय छन्न रोड़ियां के समक्ष प्रदर्शन किया तथा उन्हें अपना माग पत्र सौंपा।

यूथ काग्रेस के वरिष्ठ नेता दलवीर सिंह सेठी, पूर्व सरपंच तरसेम लाल शर्मा, केआर रैना पूर्व नायब सरपंच बलवीर चंद ने कहा कि रेलवे स्टेशन के आसपास विभिन्न गावों के हजारों परिवार रहते हैं। रेलवे विभाग द्वारा स्टेशन पर कोयले व सीमेंट के रैक बनाए जा रहे हैं। इससे पैदा होने वाले प्रदूषण से लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी परेशानिया खड़ी कर देगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग स्टेशन पर वषरें से रेलों के स्टॉपेज बनाने की माग करते आ रहे है, लेकिन विभाग उस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा उल्टा लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले कोयले व सीमेंट के रैक बनाकर लोगों को परेशान करने का तरीका बना रहा है। इसे किसी सूरत भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र निवासियों ने चेतावनी दी कि अगर रेलवे विभाग द्वारा उनकी मांगों पर गौर करते हुए रैक बनाने का काम बंद नहीं किया तो लोग अपना आदोलन तेज कर देंगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेलवे विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

chat bot
आपका साथी