रातभर हुआ शिव पूजन, दिन में लगे भंडारे

जागरण संवाददाता, कठुआ : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मंगलवार रात से बुधवार सुबह 5 बजे पर मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 03:21 AM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 03:21 AM (IST)
रातभर हुआ शिव पूजन, दिन में लगे भंडारे
रातभर हुआ शिव पूजन, दिन में लगे भंडारे

जागरण संवाददाता, कठुआ : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मंगलवार रात से बुधवार सुबह 5 बजे पर मंदिरों में चार पहर की विशेष पूजा होती रही। इससे पूरे शहर में ऊं नमो शिवाय का जाप गूंजता रहा। शहर के मुख्य बाजार स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर, वार्ड-3 स्थित श्री महाकालेश्वर शिव दुर्गा मंदिर, वार्ड-1 स्थित श्री हनुमान साधना मंदिर, सहार खड्ड सहित विभिन्न शिव मंदिरों में परिवार की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर सभी सदस्य रातभर विशेष पूजा में लीन रहे। मंदिर में जंगमों द्वारा शिव जागरण भी किया गया, जिसमें शिव-पार्वती के विवाह की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई गई। बुधवार को श्री महाकालेश्वर शिव दुर्गा मंदिर सहित कई मंदिरों में भंडारों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। दूसरे दिन भी मंदिरों में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं की रौनक रही।

नील कंठ मंदिर में भंडारे का आयोजन

बसोहली : शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कस्बे के रामलीला मैदान में स्थित नील कंठ महादेव मंदिर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे के आयोजन को लेकर सुबह मंदिर में हवन यज्ञ आदि किया गया और इस के उपरांत पूर्णाहुति डाली गई। प्रसाद बनने पर कंजक पूजन एवं मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के बाद दो बजे के करीब भंडारा शुरू हुआ। इस भंडारे में पंजाब, हिमाचल से आए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यह भंडारा देर रात तक जारी रहा।

chat bot
आपका साथी