हॉकी के 22 खिलाड़ियों को किट वितरित

संवाद सहयोगी हीरानगर आइआरपी की19बटालियन की तरफ से शनिवार को हीरानगर कस्बे के मिनी स्टेडियम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 12:06 AM (IST)
हॉकी के 22 खिलाड़ियों को किट वितरित
हॉकी के 22 खिलाड़ियों को किट वितरित

संवाद सहयोगी, हीरानगर: आइआरपी की19बटालियन की तरफ से शनिवार को हीरानगर कस्बे के मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें में आईजीपी दानिश राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने हॉकी के 22 खिलाड़ियों को हाकी के किट वितरित किए।

इस अवसर पर आईजीपी दानिश राणा ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी शामिल होना चाहिए। इससे वे मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत होंगे। युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस की तरफ से सिविक एक्शन के तहत खेल सामग्री वितरित की जा रही है। हीरानगर के युवा हाकी में काफी रूचि रखते हैं, इन्हें और मेहनत करनी चाहिए। एक तो वे नशे से दूर रहेंगे, दूसरा स्वस्थ रह कर वह देश की उन्नति में अपना सहयोग दे पाएंगे। वहीं म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट विजय शर्मा ने कहा की हीरानगर के सौ के करीब खिलाड़ी हाकी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं और कई सेना व सुरक्षा बलों में भर्ती हो कर भी खेल रहे हैं। खेल मैदान अच्छा नहीं होने की वजह से उन्हें दिक्कत आती है। केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह के प्रयास से अब हीरानगर में राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनने जा रहा है। उसे तैयार होने समय लग सकता है। उन्होंने आईजी से खेल मैदान को समतल करवाने में पुलिस की तरफ से सहयोग की माग रखी। कार्यक्रम में बटालियन के कमाडेंट रंधीर सिंह, एसएसपी कोतवाल म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट विजय शर्मा, एसडीपीओ चढ़वाल सचित महाजन, सेवानिवृत्त एसपी अशोक सिंह, हाकी के कोच नरेंद्र शर्मा, वाइस चेयरमैन राजेंद्र सिंह जम्वाल, कमेटी के सदस्य संजय शर्मा, राजीव गुप्ता, प्रवीण देवी, बाबी जसरोटिया, सुरेंद्र कुमार, गुरदयाल, रमेश वर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी