नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर कार्यशाला

क्षेत्रीय न्याय और अधिकारिता केंद्र उत्तर जोन-दो के सहयोग से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिशा निर्देश पर सेफ हैंड्स रिहैबिलिटेशन सोसायटी ने द्वारा नव आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को ड्रग एब्यूज पर प्राथमिक रोकथाम पर कार्यशाला आयोजित की जिसका उद्घाटन रिसोर्स पर्सन अमनदीप सिंह सोशल प्रोजेक्ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 10:38 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:15 AM (IST)
नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर कार्यशाला
नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर कार्यशाला

जागरण संवाददाता,कठुआ: क्षेत्रीय न्याय और अधिकारिता केंद्र उत्तर जोन-दो के सहयोग से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिशा निर्देश पर सेफ हैंड्स रिहैबिलिटेशन सोसायटी ने द्वारा नव आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को ड्रग एब्यूज पर प्राथमिक रोकथाम पर कार्यशाला आयोजित की, जिसका उद्घाटन रिसोर्स पर्सन, अमनदीप सिंह, सोशल प्रोजेक्ट कोऑíडनेटर आरआरटीसी एवं डायरेक्टर नव आदर्श स्कूल गंधर्व सिंह काटल द्वारा किया गया।कार्यशाला में अमनदीप ने कक्षा -6 वीं से 12 वीं के छात्रों को किशोरों के बीच'मादक द्रव्यों के सेवन'पर विचार-विमर्श किया, जिसके कारण भोले-भाले लोग शराब और ड्रग्स का अधिक सेवन करने के लिए आत्महत्या कर लेते हैं, जिसके कारण बिगड़ा नियंत्रण, विकलांगता और नकारात्मक सामाजिक छवि बन जाती है। इस तरह के दु‌र्व्यवहार को जन्म देने वाले कारणों और स्थितियों को उजागर करते हुए उन्होंने इस तरह के मुद्दों से निपटने के लिए परिवार, दोस्तों, स्कूल और एक अनुकूल वातावरण द्वारा निभाई गई अपरिहार्य भूमिका से भी निपटा। निदेशक, गंधर्ब सिंह कताल ने छात्रों को प्रभावी ढंग से परामर्श दिया।

chat bot
आपका साथी