तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की अघोषित कटौती शुरू

संवाद सहयोगी हीरानगर/बिलावर तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की अघोषित कटौती भी शुरू हो गई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 12:58 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 12:58 AM (IST)
तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की अघोषित कटौती शुरू
तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की अघोषित कटौती शुरू

संवाद सहयोगी, हीरानगर/बिलावर: तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की अघोषित कटौती भी शुरू हो गई है। सोमवार शाम हीरानगर रिसीविग स्टेशन के अंतर्गत बोबिया फीडर के अंतर्गत गांवों में करीब एक बजे तक बिजली बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसे लेकर मंगलवार को छन्नचरखड़ी गांव का एक प्रतिनिधिमंडल बिजली विभाग के एईई रमन सिंह राठौर से मिला और उन्हें समस्याओं से अवगत करवाया। नंबरदार बलवीर सिंह, नेक सिंह, नायब सरपंच जगदीश सिंह, बलवीर, कुशाल सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी गर्मी शुरू होते ही बिजली की अघोषित कटौती शुरू हो गई है। बिजली की पुरानी तारें जगह-जगह लटकी हुई है, जरा सी हवा चलने से लाइनों में फाल्ट आ जाता है और पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप हो जाती है।

मंगलवार शाम को भी फाल्ट की वजह से बिजली बंद रही और गांव के लोगों ने पेड़ों की टहनियां काट कर बिजली बहाल करवाई। ग्रामीणों ने कहा कि रात के समय पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी होती है, बिजली बंद रहने पर लोग अंधेरे में बंकरों के अंदर कैसे रह सकते हैं, सांप कीड़ों का भी खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि अभी धान की रोपाई शुरू नहीं हुई, इस समय पंप सेट भी बंद हैं। अगर यही स्थिती रही तो समस्या गंभीर हो जाएगी। विभाग को पेड़ों में लटकी तारों को ठीक करवाना चाहिए।

वहीं लोगों को आश्वस्त करते हुए बिजली विभाग के एईई रमन सिंह राठौर ने कहा कि कुछ गांवों में सौभाग्य योजना के तहत खंभे तारें लगाई गई हैं। जल्द ही लाइनों की मरम्मत करवाएंगे।

उधर, बिलावर में लो वोल्टेज की समस्या से परेशान म्यूनिसिपल कमेटी के वार्ड नंबर एक के लोग एडीसी से मिलकर 100 केवी का अलग से ट्रासफार्मर लगाने की माग की। वार्ड नंबर एक के विनोद कुमार, राजेंद्र शर्मा, संजीव कुमार सेठी, सत्य प्रकाश, श्याम लाल शर्मा, नीरज शर्मा आदि ने बताया कि बिलावर कस्बे में बिजली विभाग द्वारा स्टेशनों को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। नए ट्रासफार्मरों को अन्य वार्डो में लगाया जा रहा, लेकिन वार्ड एक में कोई भी नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है। वार्ड एक में फॉरेस्ट ऑफिस के पास लगे 63 केवी के ट्रासफार्मर और महाकाली मंदिर के पास लगे 250केवी के ट्रासफार्मर से बिजली की सप्लाई आती है। इसके चलते लो वोल्टेज की समस्या से अधिकांश लोग जूझ रहे हैं। माग है कि एडीसी ऑफिस के पास सुकराला रोड पर 100 केवी का अतिरिक्त ट्रासफार्मर लगाया जाए, जिसका लाभ एडीसी कार्यालय, मुंसिफ कोर्ट के अलावा वार्ड के लोगों को भी होगा। एडीसी संदेश कुमार शर्मा ने कहा कि वे इस बारे में एईई बिजली विभाग से बात करेंगे और विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट लेंगे कि किस किस स्थान पर कितनी क्षमता का ट्रासफार्मर विभाग द्वारा लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी