परिजनों के साथ मिलकर दी शहीद भारत को श्रद्धाजलि

संवाद सहयोगी कठुआ रविवार को एसडीपीओ बॉर्डर रविन्द्र सिंह ने हीरानगर के मंगलूर क्षेत्र में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:41 AM (IST)
परिजनों के साथ मिलकर दी शहीद भारत को श्रद्धाजलि
परिजनों के साथ मिलकर दी शहीद भारत को श्रद्धाजलि

संवाद सहयोगी, कठुआ: रविवार को एसडीपीओ बॉर्डर रविन्द्र सिंह ने हीरानगर के मंगलूर क्षेत्र में शहीद भारत भूषण के परिवार के साथ मिलकर शहीद भारत भूषण को श्रद्धाजलि अर्पित की।

शहीद भारत भूषण 20 सितंबर 1999 को प्लासी रामनगर ऊधमपुर में ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ बहादुरी से लड़ते हुए राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया था। इस दौरान अधिकारियों ने पुलिस शहीद भारत भूषण को श्रद्धाजलि अर्पित की और परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कल्याणकारी उपायों में शहीद के परिवार को दी जाने वाली मदद पर भी चर्चा की। एसडीपीओ बॉर्डर ने शहीद की याद में एक पेड़ लगाया। श्रद्धाजलि समारोह के दौरान इंस्पेक्टर विजय और एएसआई करतार चंद इंचार्ज पुलिस चौकी डिंगा अंब सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। एसडीपीओ ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस राष्ट्र की सेवा में हमारे बहादुर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगी।

chat bot
आपका साथी