पार्क में नहीं है सुरक्षा दीवार, हादसे का है अंदेशा

संवाद सहयोगी बसोहली बैसाखी मेला ग्राउंड में लखनपुर बसोहली सरथल डेवलपमेंट अथारिटी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 01:04 AM (IST)
पार्क में नहीं है सुरक्षा दीवार, हादसे का है अंदेशा
पार्क में नहीं है सुरक्षा दीवार, हादसे का है अंदेशा

संवाद सहयोगी, बसोहली: बैसाखी मेला ग्राउंड में लखनपुर बसोहली सरथल डेवलपमेंट अथारिटी द्वारा बनाई गई पार्क जानवरों के लिये मौत का कुंआ बनकर रह गई है। इस जगह पर उगी झाडि़यों और घास को खाने के लिये रोजाना पशु आते है और दीवार से नीचे गिरकर जख्मी हो जा रहे हैं।

स्थानीय निवासी रियाज अहमद, रियाज बली, बिट्टू, मोहम्मद सुलतान आदि ने बताया कि पार्क तो बनाई गई है, मगर खतरे वाली जगह पर रोजाना पशु चरते हैं लेकिन वहां पर न तो बाड़ लगाई गई है और न ही कोई ग्रिल आदि, जिस कारण आये दिन यहां पर जानवर नीचे गिरकर जख्मी हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीती शाम को भी यहां पर एक गाय नीचे गिर गई, जिसे मुहल्लावासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। अगर इसी प्रकार जानवर नीचे गिरते रहे तो लोगों का नुकसान होगा। उन्होंने प्रशासन से इस पार्क की ओर ध्यान देने की मांग की।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी