टी-20 क्रिकेट में हीरानगर की टीम ने कठुआ टीम को पराजित किया

संवाद सहयोगी कठुआ पुलिस लाइन मैदान में पुलिस टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान कठुआ ब्लू का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 11:53 PM (IST)
टी-20 क्रिकेट में हीरानगर की टीम ने कठुआ टीम को पराजित किया
टी-20 क्रिकेट में हीरानगर की टीम ने कठुआ टीम को पराजित किया

संवाद सहयोगी, कठुआ: पुलिस लाइन मैदान में पुलिस टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान कठुआ ब्लू का मुकाबला हीरानगर की टीम से हुआ, जिसमें हीरानगर की टीम ने जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी हीरानगर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए, जिसमें उनके सबसे प्रमुख बल्लेबाज विशाल ने 42 और अमित ने 13 रनों का योगदान दिया। कठुआ ब्लू की ओर से गेंदबाजी कर रहे अंचल ने अपने निर्धारित 4 ओवरों में 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए, वहीं अरविंद ने 4 ओवर में किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कठुआ ब्लू की टीम की शुरुआत काफी धीमी रही, जिसके चलते उनकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 110 रन बना सकी। उनके दो विकेट शेष रहे, लेकिन धीमी गति से खेले गए इस मैच के दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान टीम के प्रमुख बल्लेबाज स्वीटी ने 37 रन बनाए, जबकि हिमाशु ने 22 रन का योगदान दिया। हीरानगर की ओर से गेंदबाजी कर रहे अमित ने अपने निर्धारित 4 ओवर में सधी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 11 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए आयोजकों ने उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया।

उधर, जम्मू स्थित साइंस कॉलेज की जेकेसीए मैदान में खेली जा रही निर्भय भारत फाउंडेशन टी-20 क्रिकेट मुकाबले के रोमांचक मुकाबले में प्रेस क्लब ऑफ जम्मू 11 की टीम ने सिंह क्रिकेट क्लब अखनूर को पांच विकेट से हरा दिया। मैच की अंतिम गेंद में प्रेस क्लब को जीत के लिए दो रनों की दरकार थी। टीम के बल्लेबाज रूपेश राज ने चौका लगा कर टीम को विजय दिलवाई।

टॉस जीतने के बाद सिंह क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 12 ओवर के इस मैच में सिंह क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने प्रेस क्लब ऑफ जम्मू 11 के आगे 118 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस क्लब ऑफ जम्मू की सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। हालांकि बीच में एक साथ तीन विवेक गिरने के बाद प्रेस क्लब के रन बनाने की औसत कम हो गई थी। लेकिन अंत में अनिल लंगेह और मोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को विजय दिलाई। मोहित को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन आफ दा मैच कर खिताब दिया गया।

वहीं, मैच के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एसएसपी विनय शर्मा मुख्य अतिथि जबकि नामी व्यापारी भूपेश गुप्ता और सर्व शक्ति सेना के प्रधान राजन गुप्ता विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों में पुरस्कार बांटे। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक निर्भय भारत फाउंडेशन के चेयरमैन तरुण उप्पल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा को उभारने के मकसद से यह टूर्नामेंट करवाया जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी