सोशल फारेस्ट्री विभाग ने किया पौधरोपण

जासं कठुआ सोशल फारेस्ट्री विभाग कठुआ द्वारा गुरुपर्व के उपलक्ष्य में जगह-जगह पौधरोपण कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 10:27 PM (IST)
सोशल फारेस्ट्री विभाग ने किया पौधरोपण
सोशल फारेस्ट्री विभाग ने किया पौधरोपण

जासं, कठुआ: सोशल फारेस्ट्री विभाग कठुआ द्वारा गुरुपर्व के उपलक्ष्य में जगह-जगह पौधरोपण किया गया, जिसमें विभाग के रेंजर शक्ति दल की देखरेख में राजबाग स्थित गुरुद्वारा में वन कर्मियों ने गुरुद्वारा कमेटी एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पौधरोपण किया।

राजबाग में सरपंच मनप्रीत कौर, नायब सरपंच सुरजीत सिंह, अमरजीत सिंह,मुख्वंत सिह, रघुवीर सिंह, बरनोटी गुरुद्वारा में किए गए पौधरोपण के मौके पर पुपेंद्र सिंह, अमरीक सिंह, दर्शन सिंह, हरदीप सिंह और सुरजीत कौर ने हिस्सा लिया। इसी बीच शहर के निकटवर्ती कूके चक गुरुद्वारा में भी पौधरोपण किया गया। जिसमें सरपंच रमेश कुमार, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भजन सिंह, चमकोर सिंह और प्रदीप सिंह मौजूद रहे। वन विभाग के ब्लॉक अफसर शाम की मौजूदगी में जगह-जगह किए गए पौधरोपण के दौरान पुरुषोत्तम चंद, रमेश लाल, दिलीप सिंह, हरविद्र कौर और ओम प्रकाश भी शामिल रहे। इस दौरान 30 के करीब पौधे लगाए गए।

chat bot
आपका साथी