मेटाडोर संचालकों ने की नारेबाजी

ट्रांसपोर्टरों के समर्थन में मेटाडोर युनियन ने राज्य प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:41 PM (IST)
मेटाडोर संचालकों ने की नारेबाजी
मेटाडोर संचालकों ने की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, कठुआ: जम्मू-कठुआ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सरोर में टोल प्लाजा स्थापित करने का विरोध तेज हो गया है। वीरवार को ट्रांसपोर्टरों के समर्थन में मेटाडोर यूनियन ने नारेबाजी करते हुए राज्य प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने साफ तौर पर कह दिया है कि जब तक टोल प्लाजा को हटा नहीं दिया जाता, तब तक जम्मू-कठुआ रूट पर बस सेवा बंद रहेगी।

वीरवार को मेटाडोर यूनियन के प्रधान ने हरमोहिद्र सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों के मालिकों को गाड़ी की किस्ते निकालने में दिकतें आ रही है। पहले से ही ट्रांसपोर्टर मंदी की मार से गुजर रहे है, ऐसे में टोल प्लाजा लगाकर ट्रांसपोर्टरों और लोगों को परेशान किया जा रहा है। जब तक राज्य प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया टोल प्लाजा के हटाती नहीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। प्रदर्शनकारियों में शामिल पवन गुप्ता, राकेश कुमार, बिट्टू, मोहन कुमार, रवि कुमार, राजू आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी