शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन भेंट की

संवाद सहयोगी हीरानगर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वीरवार को हीरानगर थाने में श्रद्धाजलि समारोह का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 12:21 AM (IST)
शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन भेंट की
शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धा सुमन भेंट की

संवाद सहयोगी, हीरानगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वीरवार को हीरानगर थाने में श्रद्धाजलि समारोह का आयोजन किया, जिसमें एसएसपी श्रीधर पाटिल, एसडीपीओ चडवाल रविन्द्र सिंह समेत अन्य अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने वर्ष 2013 में 26 सितंबर को आतंकियों द्वारा थाने में किए गए हमले में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की।

इस अवसर पर शहीद एएसआई रतन सिंह के बेटे संजीव सिंह, कास्टेबल शिवम के पिता सतपाल, एसपीओ मुकेश की माता काता देवी ने भी श्रद्धाजलि दी। गौरतलब है कि पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए आतंकियों ने 26 सितंबर2013को हीरानगर थाने पर हमला कर पाच लोगों को शहीद कर दिया था, जिसमें तीन पुलिसकर्मी तथा दो सिविलियन शहीद हो गए। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों व अन्य लोगों ने एसएसपी श्रीधर पाटिल से शहीदों के नाम पर गावों में स्मारक बनाने की माग की। पूर्व सरपंच कात कुमार ने कहा कि कूटा में शहीद शिवम के नाम पर एक पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है, पुलिस को भी उसमें अपना सहयोग देना चाहिए। एसडीएम व एसपी ने कहा कि पुलिस पार्क निर्माण में सहयोग करेगी और शहीदी दिवस पर स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर डीएसपी निखिल रसगोतरा, एसएचओ विजय कुमार, म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट विजय शर्मा, सरपंच राम लाल कालिया, भाजपा के मंडल प्रधान सुरेश कुमार, सरपंच राकेश खजुरिया, मुकेश पादा, रमेश कुंडल, कुलजीत सिंह, रमेश वर्मा, गुरदयाल, रामदयाल शर्मा, लखिंदर सिंह, अशोक खजुरिया, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी