सड़क की ढह गई दीवार, लोगों में पीएमजीएसवाई के प्रति रोष

संवाद सहयोगी बसोहली प्रधानमंत्री सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत बनाई जा रही शाहर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 07:37 PM (IST)
सड़क की ढह गई दीवार, लोगों में पीएमजीएसवाई के प्रति रोष
सड़क की ढह गई दीवार, लोगों में पीएमजीएसवाई के प्रति रोष

संवाद सहयोगी, बसोहली: प्रधानमंत्री सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत बनाई जा रही शाहरा माश्का सड़क को लेकर लोगों में रोष है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि तीन दिन पूर्व बनाई गई सड़क किनारे की दीवार (टो वॉल) एक बारिश भी सह ना सकी और ढह गई। इससे सड़क के निर्माण कार्य पर सवाल उठने लगे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में नेशनल हाइड्रो पावर कारपोरेशन एनएचपीसी ने इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया, इसके बाद लोगों की मांग पर सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत लाया गया, मगर अब इस के निर्माण पर ही सवाल उठने लगे हैं। अगर इसी प्रकार से घटिया सामग्री से दीवार बनाई जाएगी तो यात्रियों की जान खतरे में रहेगी। उधर, पीएमजीएसवाई के एईई ने कहा कि अभी दीवार की केवल फिलिंग की गई है, दीवार बनाया जाना शेष है।

chat bot
आपका साथी