कठुआ में सड़क हादसा, जम्मू में बवाल

जागरण संवाददाता कठुआ जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार रात कालीबड़ी में हुए सड़क ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 11:46 PM (IST)
कठुआ में सड़क हादसा, जम्मू में बवाल
कठुआ में सड़क हादसा, जम्मू में बवाल

जागरण संवाददाता, कठुआ: जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार रात कालीबड़ी में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद कठुआ पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान 24 वर्षीय राजन पुत्र राम प्रसाद निवासी शक्तिनगर, अमित पुत्र बिशन दास निवासी शक्तिनगर जम्मू और 23 वर्षीय अमन डोगरा पुत्र राज कुमार निवासी बख्शी नगर जम्मू के रूप में हुई है, जबकि मृतक की पहचान 25 वर्षीय रॉकी पुत्र अशोक कुमार निवासी शक्तिनगर जम्मू के रूप में हुई है। चारों युवक कार में सवार थे, तेज गति होने के चलते कालीबड़ी के पास हाईवे पर आगे सेना के वाहन से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सेना के वाहन को भी पीछे से भारी क्षति पहुंची।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही कठुआ थाना से पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार में फंसे चार युवकों को किसी तरह से बाहर निकाल कर उन्हें तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां एक घायल रॉकी को मृत लाया घोषित कर दिया। वहीं, दो अन्य घायलों अमन डोगरा व अमित को सोमवार उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया, जबकि तीसरे घायल राजन डोगरा को दोपहर बाद लुधियाना सीएमसी रेफर किया गया। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटना का मुख्य कारण कार की तेज गति बताया जा रहा है, जिससे अचानक सामने से सेना के वाहन द्वारा टर्न लेने पर कार चालक से कार अनियंत्रित हो गई। हादसा उस समय हुआ जब सीटी होंडा कार (वीडब्ल्यू-0031) जम्मू की ओेर से लखनपुर की ओेर जा रही थी। बाक्स---

युवक को साथ ले जाने वाले दोस्त पर कार्रवाई की माग

जागरण संवाददाता, जम्मू: जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के कालीबड़ी में हुए सड़क हादसे में मारे गए जम्मू के शक्ति नगर में रहने वाले युवक के परिजनों ने प्रदर्शन किया। परिजनों ने युवक के शव को शक्ति नगर पुली पर बने चौक के बीचोबीच रख दिया। परिजन युवक को अपने साथ लेकर जाने वाले उसके दोस्त के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की माग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि हादसे के बाद में युवक को उसके घर से लेकर जाने वाला दोस्त राजन डोगरा निवासी शक्ति नगर लापता हो गया है। एसएचओ बख्शी नगर अमित सागड़ा ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा बूझा कर शात किया। इसके बाद परिजनों ने शव को सड़क से हटा कर युवक का अंतिम संस्कार किया।

सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब जब परिजन अमित का संस्कार करने के लिए जा रहे थे तो अचानक उन्होंने वाहन को रोका और शव को सड़क पर रख कर जम्मू पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करनी शुरू कर दी। राकी के परिजनों ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले राजन डोगरा ने कई बार फोन कर राकी को घर से बुलाया और अपने साथ लेकर चला गया। राकी को राजन ने इतना समय भी नहीं दिया कि वह अपने परिजनों को घर से जाने की सूचना देता। सोमवार सुबह नौ बजे उन्हें कठुआ पुलिस का फोन आया कि सड़क हादसे में राकी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जब वह कठुआ पहुंचे तो पता चला कि राकी की मौत हो चुकी है। राकी को जम्मू से लेकर आने वाला राजन गायब है। चारों युवक कहा जा रहे थे, इस बाबत पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। राकी के परिजनों का दावा है कि उन्होंने राजन के विरुद्ध मामला दर्ज करवाने के लिए बख्शी नगर पुलिस से संपर्क किया, लेकिन बख्शी नगर पुलिस ने उन्हें कठुआ जा कर शिकायत दर्ज करवाने को कहा है। बाक्स---

राजन की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

जम्मू: एसएचओ कठुआ संब्याल ने बताया कि राकी के परिजन जिस राजन डोगरा के हादसे के बाद से लापता होने की बात कह रहे है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के समय राजन डोगरा कार चला रहा था उसके साथ फ्रंट सीट पर राकी बैठा हुआ था, जबकि दो युवक कार की पिछली सीट पर बैठे थे। कार के सैन्य वाहन से टकराने के बाद राजन की टाग, सिर, चेहरे और पेट पर चोट आई है। बाक्स--

घर में अकेला कमाने वाला था राकी

जम्मू: कठुआ सड़क हादसे में मारा गया राकी अपने घर पर अकेला कमाने वाला था। वह एक शोरूम में सेल्समैन का काम करता था। वह जो भी कमा कर लाता था, उससेघर चलता था। राकी अपने पिछले बहन और बुजुर्ग अभिभावकों को छोड़ गया है।

chat bot
आपका साथी