हिदी वाद विवाद मुकाबले में रिया शर्मा पहले स्थान पर

डीएस हेरिटेज स्कॉलर्स स्कूल में हिदी वाद.विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ।डीएस हेरिटेज स्कॉलर्स स्कूल में हिदी वाद.विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ।डीएस हेरिटेज स्कॉलर्स स्कूल में हिदी वाद.विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ।डीएस हेरिटेज स्कॉलर्स स्कूल में हिदी वाद.विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ।डीएस हेरिटेज स्कॉलर्स स्कूल में हिदी वाद.विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ।डीएस हेरिटेज स्कॉलर्स स्कूल में हिदी वाद.विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ।डीएस हेरिटेज स्कॉलर्स स्कूल में हिदी वाद.विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ।डीएस हेरिटेज स्कॉलर्स स्कूल में हिदी वाद.विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ।डीएस हेरिटेज स्कॉलर्स स्कूल में हिदी वाद.विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ।डीएस हेरिटेज स्कॉलर्स स्कूल में हिदी वाद.विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ।डीएस हेरिटेज स्कॉलर्स स्कूल में हिदी वाद.विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 07:51 PM (IST)
हिदी वाद विवाद मुकाबले में रिया शर्मा पहले स्थान पर
हिदी वाद विवाद मुकाबले में रिया शर्मा पहले स्थान पर

संवाद सहयोगी, कठुआ : डीएस हेरिटेज स्कॉलर्स स्कूल बरवाल मोर में सहोदय जम्मू के तहत हिदी विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में टायइनी स्कॉलर्स स्कूल, माउंट लिटेरा जी, जम्मू संस्कृती स्कूल जम्मू, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल जम्मू, साई इंटरनेशनल स्कूल, डीपीएस राजबाग, डीएवी लच्छीपुर, आईपीएस कठुआ, डीपीएस कठुआ, केपीएस बरनोटी आदि स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ अपने विचार रखे। इस दौरान डीएस हेरिटेज स्कॉलर्स स्कूल के चेयरमैन साईं सिंह जसरोटिया ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी की तेजी से हो रहे विकास के बारे में विद्यार्थियों के बीच जागरूकता पैदा करना है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें पहला पुरस्कार रिया शर्मा डीपीएस राजबाग और दूसरा पुरस्कार जीडी गोयनका स्कूल जम्मू की नैना जैन को दिया गया, जबकि तीसरा पुरस्कार कुसुम लता साईं इंटरनेशनल स्कूल हीरानगर को दिया गया।

इस अवसर पर एसएसपी ट्रैफिक मोहनलाल कैंथ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे, जबकि अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर के रुप में घनश्याम सिह, एमएस निर्मल महाना अध्यक्ष सहोदया, स्कूल प्रिसिपल नागेन्द्र सिंह रजावत और सहोदया के अन्य कार्यकारी सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी