पंचायत खोख्याल को शिकायत पेटी भेंट की

लिए सरकारी तंत्र को सक्रिय बनाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अपनी पहल शुरू कर दी गई है। शुक्रवार नगरी स्थित ब्लॉक कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 06:42 PM (IST)
पंचायत खोख्याल को शिकायत पेटी भेंट की
पंचायत खोख्याल को शिकायत पेटी भेंट की

संवाद सहयोगी, चड़वाल: जन समस्याओं के समाधान करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने अपनी पहल शुरू कर दी है।

दरअसल, शुक्रवार को नगरी स्थित ब्लॉक कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बीडीओ दीपक कुमार, ब्लॉक चेयरमैन खजान चंद ने पंचायत  खोख्याल के सदस्यों को शिकायत पेटी भेंट की। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष खजान चंद ने कहा कि उपराज्यपाल के आदेश के बाद यहां प्रक्रिया विभाग द्वारा शुरू की गई है, जिसमें हर पंचायत के अंदर एक शिकायत पेटी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें पंचायत का कोई भी निवासी अपनी समस्या व पंचायत के विकास पर अपनी राय लिखकर सरकार तक पहुंचाएगा। मिलने वाली शिकायतों का निवारण संबंधित विभाग के अधिकारी करेंगे। इस प्रक्रिया के शुरू होने के बाद लोगों को अपने काम से निजात मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी