सुकराला में पंच ने शुरू करवाया रास्ते का काम

संवाद सहयोगी बिलावर अब लॉकडाउन के बीच विकास की गाड़ी ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। ग्रा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 12:26 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:23 AM (IST)
सुकराला में पंच ने शुरू करवाया रास्ते का काम
सुकराला में पंच ने शुरू करवाया रास्ते का काम

संवाद सहयोगी, बिलावर: अब लॉकडाउन के बीच विकास की गाड़ी ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जहां पंचायतों में मनरेगा और 14 वित्त आयोग के तहत विकास कार्यो को करवाया जा रहा है, वहीं वीरवार को बिलावर ग्रामीण पंचायत सुकराला देवी के वार्ड नंबर 6 में पंच अमन शर्मा ने ढक्की का निर्माण कार्य शुरू करवाया।

ग्रामीणों ने पंच और ग्रामीण विकास विभाग का आभार जताते हुए कहा कि उन लोगों को रास्ते को लेकर काफी समस्या थी, पैदल चलने के लिए रास्ता न होने के कारण लोग खेतों से ही सुकराला बस अड्डे पर पहुंचते थे। लेकिन पंच अमन शर्मा की प्रयास से उनकी ढ़क्की का निर्माण कार्य शुरू हो पाया है। वार्ड नंबर छह के पंच अमन शर्मा ने ढककी का निर्माण कार्य शुरू करवाते हुए कहा कि लोगों का विकास उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए वे प्रयासरत है। आगे भी ऐसे विकास कार्यो को वे अपने वार्ड में करवाते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी