तापमान बढ़ने के साथ ही प्रशासन पेयजल समस्या दूर करने में जुटा

संवाद सहयोगी बसोहली तापमान बढ़ने के साथ ही प्रशासन अपनी ओर से तैयारी में जुट गया है। एडीसी तिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 11:53 PM (IST)
तापमान बढ़ने के साथ ही प्रशासन पेयजल समस्या दूर करने में जुटा
तापमान बढ़ने के साथ ही प्रशासन पेयजल समस्या दूर करने में जुटा

संवाद सहयोगी, बसोहली : तापमान बढ़ने के साथ ही प्रशासन अपनी ओर से तैयारी में जुट गया है। एडीसी तिलक राज थापा ने महानपुर तहसील के तहसीलदार रमेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

महानपुर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई बैठक में जल शक्ति विभाग के एईई बिलावर को निर्देश दिये कि गíमयों को लेकर विभाग अपनी ओर से तैयारी करे। पानी को लेकर किसी भी गाव में परेशानी न हो, इसके लिये अभी से तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए। स्कूल, अस्पताल समेत अन्य जरूरी जगहों पर पानी के उचित प्रबंध हों। बीडीओ एवं पंच सरपंचों को बताया कि गíमयों से पूर्व जो भी हैंडपंप खराब हैं, उन्हें ठीक करवाने के लिये एडीसी कार्यालय में संपर्क करें, ताकि पानी के स्त्रोत के बंद होने पर हैंडपंप की सुविधा लोगों को मिलती रहे। बीएमओ को निर्देश दिये कि सब सेंटर चनेरा में तैनात एक डाक्टर तमलाड में जाकर स्वास्थ्य निरीक्षण करे। तमलाड में पद रिक्त चल रहा है और वीरवार को एक बार तमलाड़ में डाक्टर उपलब्ध हो। इस दौरान बिजली विभाग के प्रति लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई की सुबह 7 बजे से 10.30 बजे तक बिजली का कट लगता है, उसे कम किया जाये। सुबह के कट का समय 7 से 9.30 बजे तक करवाया जाये। यही समय रात को बढ़ाया जाये। बीडीओ को निर्देश दिये कि जो भी विकास के काम हुए हैं उनमें से 10 का चयन करें और एक टीम का गठन करें। जिसमें बीडीसी चेयरमैन एवं तहसीलदार उक्त काम का निरीक्षण करेंगे। एडीसी ने सभी तहसील अधिकारियों को निर्देश दिये कि काम में गुणवत्ता का ख्याल रखें।

chat bot
आपका साथी