टोल से बचने के लिए गांवों की सड़कों से होकर गुजर रही हैं वाहन, सात माह में हुई जर्जर

संवाद सहयोगी कठुआ केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य प्रवेश द्वार लखनपुर में नेशनल हाईवे पर स्थापित ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:48 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 05:48 AM (IST)
टोल से बचने के लिए गांवों की सड़कों से होकर गुजर रही हैं वाहन, सात माह में हुई जर्जर
टोल से बचने के लिए गांवों की सड़कों से होकर गुजर रही हैं वाहन, सात माह में हुई जर्जर

संवाद सहयोगी, कठुआ: केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य प्रवेश द्वार लखनपुर में नेशनल हाईवे पर स्थापित टोल प्लाजा के टोल से बचने के लिए तमाम छोटे व बड़े वाहन चालक लखनपुर कस्बे से होकर गुजर रही है। इसके कारण जहां भारी वाहनों से लखनपुर में जाम की स्थिति पिछले कई दिनों से लगातार बन रही है वहीं गांवों की सड़कों की हालत पूरी तरह से खस्ता होती जा रही है। आलम यह है कि गांवों में कोई बड़ा हादसा न हो जाए।

लखनपुर में नेशनल हाईवे का टोल लगने के बाद लखनपुर के मुख्य कस्बों में लगातार भारी ट्रकों की आवाजाही बढ़ गई है। टोल टैक्स से बचने के लिए वाहन लगातार बसोहली मोड़ से लखनपुर कस्बे से होते हुए बस अड्डे पर निकलते हैं। इसके कारण स्थानीय लोगों की जान आफत में हैं। इसे लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने मार्ग को अवरुद्ध कर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया।

इस बारे मे जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी और यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष सनी शर्मा, मोहिंदर शर्मा ने बताया कि जब से टोल प्लाजा लखनपुर में लगा है, तभी से तमाम वाहन चालक टोल टैक्स बचाने के लिए लखनपुर बसोहली मोड़ से लखनपुर कस्बे से होते हुए लखनपुर बस अड्डे पर आकर निकलते हैं। इस कारण पिछले सात महीनो से लगातार इस सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

गौरतलब है कि यातायात समस्या के चलते अब सड़क के विस्तारीकरण का कार्य आवश्यक हो गया है। साथ ही वाहन चालक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दशकों पहले लिंक मार्ग पर आज कई गुणा अधिक वाहनों की संख्या बढ़ गई है। अब समय की माग के मुताबिक सड़क के विस्तारीकरण करने का समय आ चुका है। बसोहली मोड रेलवे लाइन से लखनपुर पहुंचने वाली सड़क पिछले 7 महीनों से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त को चुकी है। कोट्स--

यह सड़क कमेटी द्वारा बनाई गई थी, लेकिन नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा लगने के कारण तमाम वाहन चालक गांवों की सड़कों से निकलते हैं, जिसे कानूनी तौर पर रोक नहीं सकते। इस कारण सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। बड़ी गाड़ियों के प्रतिबंध के लिए म्यूनिसिपल कमेटी की ओर एंगल लगाया जाएगा, ताकि सिर्फ छोटे वाहन ही निकल सके। जल्द ही पार्षदों की बैठक बुलाकर इस बारे में गंभीर चर्चा की जाएगी।

- रवींद्र शर्मा, म्यूनिसिपल कमेटी, लखनपुर।

chat bot
आपका साथी