गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, काबू पाने में पांच फायर टेंडर को लगे कई घंटे

जागरण संवाददाता कठुआ शहर से सटे हटली मोड़ स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार शाम को पै

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 12:07 AM (IST)
गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, काबू पाने में पांच फायर टेंडर को लगे कई घंटे
गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, काबू पाने में पांच फायर टेंडर को लगे कई घंटे

जागरण संवाददाता, कठुआ: शहर से सटे हटली मोड़ स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार शाम को पैग मैन फैक्ट्री में भयंकर आग लगने से घंटों तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। आसपास फैक्टरियों और रिहायशी क्षेत्र को देखते हुए फॉयर और इमरजेंसी विभाग के कर्मी आग लगने के तुरंत बाद शहर से फायर टेंडर लेकर पहुंच गए। हालांकि, पहले एक फायर टेंडर भेजा गया, जिसके बाद वहां मौके को देखते हुए दूसरा और तीसरा भी भेजा गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया।

इसके बाद हीरानगर से भी फायर टेंडर मंगवाया गया, लेकिन आग पर काबू पाने के लिए किए गए सभी प्रयास विफल साबित हुए। उसके बाद सांबा से भी और फायर टेंडर मंगवाया गया, लेकिन आग को काबू करने के लिए फिर भी पांच फायर टेंडरों को घंटों का समय लगा। गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग फैलते ही जा रही थी, जिससे फायर कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग से लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग से पांच घंटे तक पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। स्थानीय पुलिस भी आगजनी की घटना के दौरान मौके पर पहुंच गई और आग से आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए लोगों को आगाह किया, ताकि और फैल कर नुकसान न पहुंचाए। लेकिन आग फैक्ट्री के भीतर ही पड़े सामान तक ही रही और फैलने से तैनात कर्मी रोकने में सफल रहे। बहरहाल, हादसा बढ़ जाने से बहुत ज्यादा नुकसान से इन्कार नहीं किया जा सकता था। फिलहाल, सभी ने राहत की सास ली।

chat bot
आपका साथी