जेएंडके बैंक के सामने ग्राहकों की उमड़ी भीड़, शारीरिक दूरी भी भूले

संवाद सहयोगी बनी जम्मू कश्मीर बैंक के बाहर सोमवार को लोगों ने शारीरिक दूरी की जमकर धज्जिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 04:47 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 04:47 AM (IST)
जेएंडके बैंक के सामने ग्राहकों की उमड़ी भीड़, शारीरिक दूरी भी भूले
जेएंडके बैंक के सामने ग्राहकों की उमड़ी भीड़, शारीरिक दूरी भी भूले

संवाद सहयोगी, बनी: जम्मू कश्मीर बैंक के बाहर सोमवार को लोगों ने शारीरिक दूरी की जमकर धज्जिया उड़ाई।

सोमवार सुबह 10 बजे ही बैंक के बाहर बैंक संबंधी कामकाज को लेकर बैंक पहुंचे लोग सामाजिक दूरी का ख्याल रखना भूल गए। आलम यह था कि एक के ऊपर एक व्यक्ति चढ़ते दिखाई दिए। कई लोगों ने मास्क भी नहीं पहन रखा था। लोग इतना ज्यादा लापरवाह दिखे कि मानो जैसे कोरोना वायरस खत्म हो गया। हालांकि, कुछ ही समय बाद पुलिस पहुंची और उन्होंने सभी को पीछे खदेड़ कर लाइन में खड़े होने के लिए कहा, तब जाकर वहा से लोग हटे।

करीब 50 हजार की जनसंख्या वाले बनी कस्बे में जम्मू कश्मीर बैंक की एक ही शाखा है, जिसमें कर्मचारियों के वेतन आने के अलावा बुढ़ापा पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड समेत सभी काम इसी बैंक में होते हैं। बनी में जब भी कोई बड़ा नेता या अधिकारी बनी आता है तो जम्मू कश्मीर बैंक की एक और शाखा खोले जाने की माग की जाती है। साथ ही डुगन को ब्लॉक का दर्जा दिए जाने की मांग की जाती है। करीब दो दशक से उक्त मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा तक नहीं खोली गई। अगर बनी में कोई और बैंक की शाखा होती तो सोमवार को बैंक के सामने उमड़ी ग्राहकों की भीड़ कम हो सकती थी। सरपंच धनीराम, विजय कुमार, अमीरचंद ने माग की है के डुग्गन में जेके बैंक की ब्राच जल्द खोली जाए, ताकि लोगों को हो रही परेशानी दूर हो सके।

chat bot
आपका साथी