नुक्कड सभा कर ट्रैफिक नियमों का दिया संदेश

चालकों में जागरूकता लाने के उदेश्य से बिलावर में टै्िफक पुलिस ने एक पहल शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 07:32 PM (IST)
नुक्कड सभा कर ट्रैफिक नियमों का दिया संदेश
नुक्कड सभा कर ट्रैफिक नियमों का दिया संदेश

संवाद सहयोगी, बिलावर: ट्रैफिक नियमों के प्रति चालकों में जागरूकता लाने के उदेश्य से बिलावर में ट्रैफिक पुलिस ने एक पहल शुरू की है। लोगों में जागरूकता लाने के उदेश्य से एसएसपी ट्रैफिक मोहन लाल कैंथ और डीएसपी बिहारी लाल भारद्वाज के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने बिलावर में नुक्कड सभाएं और युवाओं के बीच जाकर अपना संदेश देने का काम शनिवार को किया।

बिलावर के मुख्य बस अडडे पर ट्रैफिक पुलिस के सेक्टर आफिसर गुलाम नबी वानी ने अपनी टीम के साथ चालकों, सह चालकों और युवाओं के साथ नुक्कड सभाएं की। सीओ ने बताया कि रैश ड्राइविग की वजह लोग अपनी ही जान को नुकसान पहुंचा रहे है। दो पाहिया वाहन चालक हेलमेट ना पहनना फैशन समझते है, लेकिन घर में मां, बहन, पिता उनके सकुशल पहुंचने का इंतजार करते हैं। टै्रफिक पुलिस चालान कर सकती है, लेकिन दुर्घटना होने पर हेल्मेट उनकी बहुमूल्य जान को बचा सकती है। इसलिए ड्राइविग जरूर करें, लेकिन सुरक्षित करें, ताकि उन्हें और उनके कारण किसी को किसी प्रकार का नुकसान ना हो।

chat bot
आपका साथी