बढ़ती महंगाई पर चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने केंद्र के खिलाफ की नारेबाजी

जागरण संवाददाता कठुआ जनता के साथ महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में जिला का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2022 04:26 AM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2022 04:26 AM (IST)
बढ़ती महंगाई पर चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने केंद्र के खिलाफ की नारेबाजी
बढ़ती महंगाई पर चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने केंद्र के खिलाफ की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, कठुआ: जनता के साथ महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में जिला कांग्रेस कमेटी की ग्रामीणों के साथ बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को कंडी के कुमरी कठेरा में पूर्व एमएलसी ठाकुर बलवीर सिंह के नेतृत्व में जिला कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ बढ़ती महंगाई पर पेश आने वाली परेशानियों पर चर्चा की। मौके पर जिला प्रधान पंकज डोगरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने बताया कि मौजूदा समय में मूल सुविधाओं पर, जिन पर उनका पूर्व सरकारें मौलिक अधिकार देती थी, पर भी जीएसटी लगा दिया है। इसमें बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा को भी नहीं छोड़ा है। किताबों पर भी जीएसटी लगाया गया है। बिजली के किराये विभाग अपनी मर्जी से बिल बढ़ाकर भेज रहा है। आम ग्रामीणों के घरों का किराया पहले से कई गुणा ज्यादा हो गया है। पानी के किराये भी पहले से तीन गुणा बढ़ा दिए गए हैं। यात्री बसों का बढ़ा किराया भी अब उन्हें जरूरी कार्य करने के लिए रोकता है। खाद्य पदार्थ की कीमतों में बढ़ोतरी से आम व्यक्ति की उन तक पहुंच दूर होती जा रही है। रसोई गैस की कीमतें कहां से कहां पहुंच गई है। इन सब के बीच भी सरकार महंगाई कम करने का दावा करती है, जबकि बाजार में खरीदारी करने पर पता चलता है कि पहले से भी ज्यादा दाम बढ़े हैं। कांग्रेस नेताओं ने ग्रामीणों को बताया कि उनकी पार्टी ने महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार पर दवाब बनाया हुआ है। आए दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान सरकार को घेरते हैं, लेकिन जनता का भी उनके आंदोलन में सहयोग देना जरूरी है। इसी के चलते वे गांवों में महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आगे आने का आह्वान कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

chat bot
आपका साथी