मागों को लेकर मढ़ीन क्षेत्र के किसानों ने की नारेबाजी

संवाद सहयोगी हीरानगर अपनी मागों को लेकर मढीन क्षेत्र के किसानों का धरना प्रदर्शन आठवें दि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 12:15 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 12:15 AM (IST)
मागों को लेकर मढ़ीन क्षेत्र के किसानों ने की नारेबाजी
मागों को लेकर मढ़ीन क्षेत्र के किसानों ने की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, हीरानगर : अपनी मागों को लेकर मढीन क्षेत्र के किसानों का धरना प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को भी राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश प्रधान शिवदेव सिंह के नेतृत्व में किसानों ने तहसील कार्यालय के समक्ष धरना दिया और मागों के समर्थन में नारेबाजी की। साथ ही किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार उनकी मागे नहीं मानती वह धरना जारी रखेंगे।

शिव देव सिंह ने कहा कि देश के किसान तीन कृषि कानून वापस लेने की माग को लेकर दस माह से आदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मागों पर विचार नहीं कर रही। वहीं जम्मू कश्मीर यूटी के किसानों को भी सरकार की गलत नीतियों की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। एक तो बिजली विभाग ने किसानों का लाखों रुपए किराया बकाया निकाल दिया है, जिसे चुकाने में वे असमर्थ हैं। जिस तरह पंजाब सरकार किसानों को मुफ्त बिजली दे रही है, वैसे ही यहा के किसानों को भी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हजारों किसान वषरें से सरकारी जमीन पर खेती कर गुजर बसर करते आ रहे हैं। पूर्व सरकार ने उन्हें मालिकाना हक देने के लिए रोशनी एक्ट लागू किया था, अगर रोशनी के तहत शहरों में कोई धाधली हुई है तो उसकी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन किसानों को तो मालिकाना हक देना चाहिए। राजस्व विभाग ने तो किसानों की गिरदावरी ही खारिज कर दी है। अगर सरकार ने जमीन छीन ली तो हहाकार मच जाएगी। अधिकांश किसानों के पास तो मालकियत की जमीन ही नहीं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान को छह-छह एकड़ जमीन अलाट की जानी चाहिए। जब तक सरकार किसानों की मागों पर गौर नहीं करती उन का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस मौके पर मखनी बंदराल, भीखम चंद, रंजीत सिंह, तरसेम चंद, गौतम सिंह नागरमल, सोहन सिंह, करण सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी