उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 243 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र

जागरण संवाददाता कठुआ आइआरपी 19वीं बटालियन मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित पुरस्कार समा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:03 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:03 AM (IST)
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 243 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 243 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र

जागरण संवाददाता, कठुआ: आइआरपी 19वीं बटालियन मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 243 अधिकारियों व जवानों को प्रशस्ति पत्र के साथ नगद पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया।

बटालियन के कमांडेंट एसएसपी बेनाम तोष की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में डिप्टी कमांडेंट एसपी संतोख राज, डिप्टी एसपी कुलदीप राज और डिप्टी एसपी दीपक तुफ्ची मौजूद रहे। एसएसपी ने विभिन्न मोर्चों पर कर्तव्यों के प्रति समर्पण के मामले में उत्कृष्ट अधिकारियों और जवानों को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया, जिसका उद्देश्य सभी अधिकारियों को सरकारी कर्तव्यों का पालन करते हुए अधिक समर्पण, भक्ति और प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित करना रहा।

एसएसपी बेनम तोष ने नगद पुरस्कार और प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों की प्रशंसा करते हुए कि उनके प्रदर्शन को उत्कृष्ट के रूप में दर्जा दिया गया है, क्योंकि उन्होंने कोविड -19 द्वारा पेश की गई सबसे कठिन चुनौतियों के बीच अनुकरणीय भक्ति और कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। इसके अलावा उनके खिलाफ कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई थी। कमांडेंट ने सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं और उनके परिवारों को पेशेवर पुलिस कार्य में उत्कृष्टता के लिए बधाई दी। सभी अधिकारियों और जवानों को कानून का पालन करने वाले नागरिक व्यक्तियों को वीआईपी के रूप में मानने और उन्हें उचित सम्मान देने के लिए प्रेरित किया, इसमें चाहे वे राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनपुर से लेकर सांबा-कठुआ तक चौबीसों घंटे ड्यूटी कर रहे हों या कठुआ शहर, बिलावर, बसोहली, हीरानगर, नगरी, बनी और सांबा जिले में ड्यूटी देने वाले हो। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को 21 वीं सदी में उच्च सभ्य शिक्षित तरीके से जनता के साथ व्यवहार करने और यह भी सुनिश्चित करने कि कानून तोड़ने वालों, बदमाशों और आतंकवादियों से लोहे के हाथों से निपटने के दौरान नागरिकों की गरिमा हमेशा बरकरार रखने की सलाह दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इमानदारी और अनुशासन के साथ कर्तव्यों का पालन करने वाले सभी अधिकारियों और जवानों को आने वाले दिनों में पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी