चंडीगढ़ ने पठानकोट को 59 रनों से हराया

नौंवी पुलिस मार्टियर्स मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में लीग मैचों का समापननौंवी पुलिस मार्टियर्स मेमोरियल क्रिकेट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 06:17 AM (IST)
चंडीगढ़ ने पठानकोट को 59 रनों से हराया
चंडीगढ़ ने पठानकोट को 59 रनों से हराया

संवाद सहयोगी, कठुआ : नौवीं पुलिस मार्टियर्स मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में लीग मैचों का समापन हो गया। मंगलवार को ग्रुप सी का अंतिम मैच चैंपियन क्रिकेट क्लब चंडीगढ़ और भल्ला इलेवन पठानकोट के बीच हुआ, जिसमें चैंपियन क्रिकेट क्लब ने भल्ला इलेवन को 59 रनों से मात दी। दोनों टीमें पहले ही नॉकआउट दौर में पहुंच चुकी हैं।

चैंपियन क्रिकेट क्लब चंडीगढ़ और भल्ला इलेवन पठानकोट के बीच हुए मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चंडीगढ़ ने शुरूआत में ही दो विकेट खो दिए, जिसके बाद साहिल व भवेश सेठ ने 50 रनों की साझेदारी कर टीम को बेहतर स्कोर की ओर आगे बढ़ाया। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए क्रमश: 25-25 रनों का योगदान दिया। भवेश के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए शाहिद खान ने 19 गेंदों में दो चौकों व दो छक्कों की मदद से 24 रन और अंतिम ओवर में सुरिद्र सिंह ने 21 रन ठोक कर टीम को 128 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भल्ला इलेवन की ओर से शाकिब ने चार ओवर में 12 रन देकर दो और रोहित ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट चटकाए। 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भल्ला इलेवल के बल्लेबाज शुरू से ही लड़खड़ाते नजर आए और पहले छह ओवरों में ही 23 रनों पर चार विकेट गंवा बैठे। जल्द ही चार विकेट गंवाने के दवाब से टीम उबर नहीं पाई और पूरी टीम 14.1 ओवर में 69 रनों पर धराशाई हो गई। और मैच 59 रनों से हार गई। टीम के लिए नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुखजिदर सिंह ने 20 गेंदों पर दो छक्कों व एक चौके की मदद से सर्वाधिक 28 रन और सागर ने 25 गेंदों में 13 रन बनाए। चंडीगढ़ के लिए बाएं हाथ के गेंदबाज साहिल ने पिछले मैच का प्रदर्शन दोहराते हुए चार ओवरों में एक मेडन डालते हुए 10 रन देकर पांच विकेट चटकाए। सुरिद्र सिंह ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए। साहिल को मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें नकद ईनाम और ट्राफी भेंट की गई। इस मौके पर आयोजकों ने बताया कि अब अगले दौर के मैच 9 मार्च से खेले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी