पुरानी समस्याओं का हल नहीं, आज फिर पहुंचेगा अमला

करने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने एक बार आज केएएस वरिष्ठ अधिकारियों को बैक टू विलेज-2 कार्यक्रम के तहत समस्या सुनने के लिए भेजा है। जिला में आज पहले चरण के तहत 7 ब्लॉकों में अधिकारी सुबह पहुंच कर ग्रामीणों से रूबरू होंगे। पूर्व जून में आयोजित हुए बैक टू विलेज-1 के तहत कितने काम हुए हैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 10:05 PM (IST)
पुरानी समस्याओं का हल नहीं, आज फिर पहुंचेगा अमला
पुरानी समस्याओं का हल नहीं, आज फिर पहुंचेगा अमला

जागरण संवाददाता, कठुआ: पुरानी समस्याओं का अभी तक हल नहीं हुआ है, लेकिन सोमवार से एक बार फिर जिले के साथ ब्लाक में 22 वरिष्ठ केएएस अधिकारी पंचायत मुख्यालयों में बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं का नजदीक से जानने की कोशिश करेंगे।

दरअसल, ग्राम स्तर पर विकास की गति तेज करने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने एक बार वरिष्ठ केएएस अधिकारियों को बैक टू विलेज-2 कार्यक्रम के तहत समस्या सुनने के लिए सोमवार से भेज रही है। इस दौरान अधिकारी सुबह ही गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों से रूबरू होंगे। जून में आयोजित हुए बैक टू विलेज-1 के तहत कितने काम हुए हैं और कितने का कार्य जारी है या फिर क्यों नहीं हुए हैं, इसकी भी जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अधिकारी पूर्व में हुए बैक टू विलेज- का परिणाम की जानकारी देंगे।

डीसी ओपी भगत ने बताया कि पूर्व में आयोजित बैक टू विलेज-1 कार्यक्रम में रखे गए पांच कार्यो की स्थिति की जानकारी लेंगे। क्या-क्या ग्रामीणों द्वारा मांग की गई थी और उसमें से कौन से कार्य हुए हैं या नहीं। अगर कार्य पूरा हो गया है तो उसका उद्घाटन भी विजिटिग आफिसर मौके पर ही करेंगे। अगर नहीं हुआ है तो उसका कार्य शुरू करवाएंगे, लेकिन उक्त कार्य 14वें फाइनांस एवं मनरेगा के तहत ही होंगे। पूर्व में अगर कहीं ग्रामीणों ने परियोजना की मांग की है और वह सरकारी स्तर पर हल होने वाला होगा तो उसे प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजा जाएगा।

गांव में ग्राम सभा लगाकर विजिटिग कार्यक्रम को दो दिन चलाएंगे। दूसरे दिन सभी पंचायतों में इसी कार्यक्रम के दौरान संविधान दिवस मनाया जाएगा। ग्रामीणों को उनके संविधान के प्रति क्या ड्यूटी है, इसी कार्यक्रम के दौरान बताया जाएगा। इसके अलावा सरकार की योजनाओं की जानकारी और उसका क्या-क्या लाग ग्रामीणों को मिला है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी। मुख्यत: पंचायती राज की गतिविधियों को भी अधिकरी जानेंगे। बाक्स----

आज इन ब्लॉक में आयोजित होगा कार्यक्रम

कुल 72 पंचायत के बसोहली, बनी,

डुग्गन, डुग्गैन, पूंड, लोहार मल्हार और बग्गन ब्लाक में अधिकारी ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे। द्रमण पंचायत में जम्मू कश्मीर पॉवर डेवलपमेंट कारपोरेशन के आयुक्त हरदेश कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। वे रात भी उसी पंचायत में गुजारेंगे। डीसी ओपी भगत भी खुद उक्त ब्लॉकों में रहेंगे, समस्या भी सुनेंगे, सुपरविजिन भी करेंगे और मानिटिरिग भी करेंगे। इस दौरान 22 केएएस अधिकारियों के साथ-साथ 5-5 फ्रंट लाइन विभाग के अधिकारी भी सहयोग देंगे, जो कि दो दिनों तक एक पंचायत में रहेंगे। कोट्स---

सरकार ने जिस मकसद को लेकर बैक टू विलेज-2 शुरू किया है। वह जिला में पूरी तरह से सफल होगा और उसका मकसद भी पूरा होगा। लोग अपना पूरा सहयोग देकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखेंगे। इसका पूरा भरोसा सभी ब्लॉकों के पंचायत सदस्यों ने उन्हें दिया है। कहीं भी इसका विरोध नहीं होगा। उन्होंने खुद भी सभी से अपील की है।

-ओपी भगत, डीसी, कठुआ।

chat bot
आपका साथी