रंग बिरंगी चूड़ियों से दुकानें सजी

सुहागिन महिलाओं का सबसे प्रिय त्योहार करवा चौथ के नजदीक आते ही चड़वाल मुख्य बाजार में रंग बिरंगी चूड़ियों से दुकानें सज गई हैं ।बाजार में दुकानों पर सजी विभिन्न डिजाइनओं की चूड़ियों को खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ दुकानों पर उमड़ने लगी है। जिसके चलते चड़वाल बाजार महिलाओं की रौनक से गुलजार हो गया है चड़वाल के मुख्य बाजार मे दुकानों के अलावा जगह-जगह चूड़ियों के स्टाल लग गए हैं बाजार में हर किस्म की चूड़ियां आकर्षक रंग बिरंगी चूड़ियाँ अलग अलग डिजाइनओं में उपलब्ध है ।कपड़े की दुकानों पर भी सुबह से लेकर शाम तक महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:47 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:16 AM (IST)
रंग बिरंगी चूड़ियों से दुकानें सजी
रंग बिरंगी चूड़ियों से दुकानें सजी

संवाद सहयोगी चड़वाल: सुहागिन महिलाओं का सबसे प्रिय त्योहार करवा चौथ के नजदीक आते ही चड़वाल मुख्य बाजार में रंग बिरंगी चूड़ियों से दुकानें सज गई हैं। बाजार में दुकानों पर सजी विभिन्न डिजाइनओं की चूड़ियों को खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ दुकानों पर उमड़ने लगी है। जिसके चलते चड़वाल बाजार महिलाओं की रौनक से गुलजार हो गया है चड़वाल के मुख्य बाजार मे दुकानों के अलावा जगह-जगह चूड़ियों के स्टाल लग गए हैं बाजार में हर किस्म की चूड़ियां आकर्षक, रंग बिरंगी चूड़ियाँ अलग अलग डिजाइनओं में उपलब्ध है ।कपड़े की दुकानों पर भी सुबह से लेकर शाम तक महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है वहीं स्थानीय दुकानदार अमन जसरोटिया का कहना था कि त्योहार का सीजन आते ही बाजार मे रौनक आ गेई है।एक वार फिर बाजार में  चहल पहल देखने को मिल रही है और महिलाएं खूब खरीदारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी