जम्मू कश्मीर पंच एसोसिएशन ने किया समस्याओं पर विचार-विमर्श

संवाद सहयोगी चड़वाल जम्मू कश्मीर पंच एसोसिएशन ने रविवार को बरनोटी ब्लॉक के पंचों के साथ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 12:19 AM (IST)
जम्मू कश्मीर पंच एसोसिएशन ने किया समस्याओं पर विचार-विमर्श
जम्मू कश्मीर पंच एसोसिएशन ने किया समस्याओं पर विचार-विमर्श

संवाद सहयोगी, चड़वाल: जम्मू कश्मीर पंच एसोसिएशन ने रविवार को बरनोटी ब्लॉक के पंचों के साथ बैठक की।

रविवार को बरनोटी ब्लॉक के सभी पंचायतों के पंचों के साथ हुई बैठक में पंचों को आ रही परेशानियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। एसोसिएशन के कार्यवाहक प्रधान अशोक जसरोटिया ने कहा कि पंचायतों को 21 विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि पंच अपने-अपने वार्डो के विकास कार्यो को करवा सकें। लेकिन विभागों से तालमेल अच्छा न होने के कारण सरकारी विकास कार्यो का लाभ गाव के लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। पंचायतो में होने वाले विकास कार्यो में अहम भूमिका पचों की होती है। इस अवसर पर पंचों द्वारा पंचायत की कार्यप्रणाली को किस तरह से बेहतर तरीके से चलाया जाए, उसके बारे में सुझाव भी दिए गए। वे उन्होंने कहा कि पंचों का एक शिष्टमंडल जल्द ही उच्च अधिकारियों को मिलने जा रहा है, वे अपनी मागे प्रशासन के समक्ष रखेंगे।

बैठक मे जल्द ब्लॉक बरनोटी का कार्यवाहक कमेटी बनाने का फैसला भी लिया गया। इस अवसर पर कठुआ ब्लॉक अध्यक्ष नरेश शर्मा, नगरी ब्लॉक प्रधान अनिल सिंह, उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी