परिषद का चला डंडा, शहर से हटाया अतिक्रमण

कठुआ: शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के लिए नगर परिषद द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 08:07 PM (IST)
परिषद का चला डंडा, शहर से हटाया अतिक्रमण
परिषद का चला डंडा, शहर से हटाया अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, कठुआ: शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के लिए नगर परिषद द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।

बुधवार को नगर परिषद के प्रधान नरेश शर्मा की अगुवाई में चलाए गए अभियान के दौरान परिषद की टीम ने मुखर्जी चौक, कॉलेज रोड, शहीदी चौक, आंबेडकर ब्रिज और पारलीवंड आदि स्थानों से सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया। साथ ही जगह-जगह लगे निर्माण सामग्री के ढेर को भी जब्त किया। हालाकि, इस दौरान कुछ लोगों ने परिषद की इस कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन परिषद की सख्त कार्रवाई को देखते हुए खामोश रहे।

इस मौके पर परिषद के प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि लोगों की लापरवाही के चलते शहर की सड़कों पर जगह-जगह निर्माण सामग्री के ढेर लगे रहते है। इस निर्माण सामग्रियों के कारण शहर में सड़के कई स्थानों पर संकरी हो गई हैं, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है। पूरे शहर में जहा-तहा होने वाली पार्किग भी समस्या को और बढ़ावा देती है। इस वजह से सड़क हादसे भी होते हैं। मंगलवार को शहीदी चौक के पास भी बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई थी, परिषद अपने स्तर से सड़कों पर बाधा उत्पन्न कर रहे निर्माण सामग्री को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारों पर बने नाले में कई स्थानों पर ढक्कन न होने के कारण भी कई बार इसमें गिरकर लोग घायल हो चुके है। नालों में ढक्कन लगाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी, वहीं बेलगाम चल रहे यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के लिए एसपी कठुआ से इस बारे में बात की जाएगी, ताकि सड़कों पर चलने वाले लोग सुरक्षित रहें।

chat bot
आपका साथी