प्लास्टिक कचरे को निपटान में उद्योगपति दें सहयोग

संवाद सहयोगी कठुआस्वच्छता सेवा अभियान के माध्यम से एकत्र किए गए प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिलिं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:41 AM (IST)
प्लास्टिक कचरे को निपटान में उद्योगपति दें सहयोग
प्लास्टिक कचरे को निपटान में उद्योगपति दें सहयोग

संवाद सहयोगी, कठुआ:स्वच्छता सेवा अभियान के माध्यम से एकत्र किए गए प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिलिंग निपटान के लिए सोमवार को डीसी डॉ. राघव लंगर ने उद्योगपतियों, ईंट भट्ठा मालिकों और हॉट मिक्स प्लाट के मालिकों के एक साथ बैठक की।

इस दौरान मालिकों और स्क्रेप डीलरों ने एक योजना तैयार की, जिसमें प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर अलग किया जा सकता है और कुशलतापूर्वक पुर्ननवीनीकरण किया जा सकता है।

डीसी ने बैठक में बताया कि प्लास्टिक कचरे से छुटकारा पाना अब एक राष्ट्रीय कारण बन गया है और यह तभी हो सकता है जब प्रत्येक हितधारक पूरी ईमानदारी के साथ अपनी भूमिका निभाए। वहीं ईंट भट्ठा मालिकों के संघ ने आश्वासन दिया कि वे 20 क्विंटल प्लास्टिक का रिसाइकिलिंग करेंगे। इसी तरह एनएचएआई ने बताया कि इस अभियान के तहत वे 6 टन प्लास्टिक का रीसाइकिलिंग करेंगे। इसी बीच डीसी ने इंजीनियर्स को हॉट मिक्स प्लाट्स में प्लास्टिक की रीसाइकलिंग के लिए मॉडल का अध्ययन करने का निर्देश दिया। बीडीओ को प्लास्टिक कचरे के संग्रह के लिए संग्रह बिंदुओं की स्थापना के लिए मागरें की पहचान करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई विभाग के इंजीनियर संयुक्त रूप से प्लास्टिककचरे के संग्रहण और रिसाइकिलिंग पर काम करेंगे। डीसी ने उद्योगपतियों कोसलाह दी कि सीएसआर के तहत वे गावों में कॉम्पेक्टर इकाइया स्थापित करसकते हैं, जिनकी सूची औद्योगिक संघ को ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक को रीसायकल करने के लिए प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार, प्लास्टिक कचरे के रिसाइकिलिंग के लिए कार्यालयों, रेलवे स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर रिवर्स वेंडिंग मशीनें स्थापित की जा सकती हैं और डंपिंग कचरे के लिए डस्टबिन वितरित किए जा सकते हैं। उन्होंने कठुआ के औद्योगिक क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए सीएसआर के तहत एक सामान्य कॉर्पस बनाने का भी सुझाव दिया।

उद्योगपतियों ने इस कदम का स्वागत किया और जीएम डीआईसी की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने पर सहमत हुए। इसी तरह उद्योगपतियों ने भी डीसी के सामने कई मुद्दों को उठाया और समय पर हस्तक्षेप किया। डीसी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके वास्तविक मुद्दों को उचित मंचों पर उठाया जाएगा। इससे पहले, डीसी ने कठुआ के बाख्ता गाव में स्वच्छता सेवा अभियान भी चलाया। बैठक में उद्योगपति देवेंद्र वर्मा, पियूष रस्तोगी, संदीप मित्तल, अजीत बाबा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी