डाली खड्ड में अवैध खनन, शिकायत

डाली खड्ड में जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाये जाने के बावजूद खनन चोरी छुपे लगातार हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:21 AM (IST)
डाली खड्ड में अवैध खनन, शिकायत
डाली खड्ड में अवैध खनन, शिकायत

संवाद सहयोगी, बसोहली: डाली खड्ड में प्रशासन द्वारा रोक लगाये जाने के बावजूद खनन लगातार हो रहा है। ट्रक, टिप्पर एवं ट्रैक्टर मालिकों का एक शिष्टमंडल तहसीलदार अमन आनंद से सरपंच जंदरोटा देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मिलकर शिकायत दर्ज करवाया।

शिष्टमंडल ने बताया कि जब वन विभाग, जिला खनिज विभाग एवं रंजीत सागर बांध प्रबंधन द्वारा डाली खड्ड में खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है तो वहां खनन कैसे हो रहा है। रोज रात में खनन होता है। अवैध तरीके से खनन करने वाले लोगों के नाम भी प्रशासन को सौंपे, जो कि सभी ट्रक टिप्पर एवं ट्रैक्टर मालिक हैं, रात को चोरी छिपे डाली खड्ड में खनन कर रेत बजरी को ठिकाने लगा देते हैं। इसके अलावा सभी ने रेत बजरी का भंडार बना रखा है, जिसे वे मनमर्जी के दामों में बेच रहे हैं। अगर विभागों द्वारा खनन पर रोक लगाई गई है तो इनके पास भंडार कैसे है। उन्होंने संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

इस अवसर पर मोहम्मद अशरफ, अनिल कुमार, रोमेश सिंह, राजेंद्र पाल, कर्ण सिंह, सुदेश सिंह आदि उपस्थित रहे। ज्ञात रहे कि एडीसी बसोहली, खनिज अधिकारी कठुआ, वन विभाग के डीएफओ एवं रंजीत सागर झील प्रबंधन की ओर से अगस्त माह से ही डाली खड्ड पर खनन पर रोक लगाई गई है, इसके बावजूद समय-समय पर चोरी छिपे खनन किया जा रहा है। क्षेत्र में खनन पर रोक के चलते मिस्त्री मजदूर, ट्रक, टिप्पर, ट्रैक्टर चालकों मालिकों के अलावा रेत बजरी का खनन करने वाले मजदूर बिना काम के हैं।

chat bot
आपका साथी