कंटेम्पलेटिव कला प्रदर्शनी में कठुआ के गणेश शर्मा आमंत्रित

गणेश शर्मा को दिल्ली में बुधवार से शुरू होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में एक बार फिर अपनी कला का हुन्नर दर्शाने का मौका मिलेगा। पत्थर एवं लकड़ी पर अपनी कला से मूर्ति बनाने एवं चित्रकारी में हुन्नर रखने वाले देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों को कंटेम्पलेटिव 24ङ्ग7. नामक कला प्रदर्शनी में आमंत्रित किया गया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 06:21 AM (IST)
कंटेम्पलेटिव कला प्रदर्शनी में कठुआ के गणेश शर्मा आमंत्रित
कंटेम्पलेटिव कला प्रदर्शनी में कठुआ के गणेश शर्मा आमंत्रित

जागरण संवाददाता, कठुआ: जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ मूर्तिकार गणेश शर्मा को दिल्ली में बुधवार से शुरू होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में एक बार फिर अपनी कला का हुन्नर दर्शाने का मौका मिलेगा। पत्थर एवं लकड़ी पर अपनी कला से मूर्ति बनाने एवं चित्रकारी में हुन्नर रखने वाले देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों को कंटेम्पलेटिव नामक कला प्रदर्शनी में आमंत्रित किया गया है।

8 जनवरी से 14 जनवरी तक राजेंद्रा भवन दिल्ली में नेशनल ललित कला अकादमी की गैलेरी 1,2,3,4 में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में जिले के हीरानगर उपमंडल के निवासी गणेश शर्मा को भी अपनी कला का हुन्नर दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी का उद्घाटन नेशनल ललित कला अकादमी न्यास दिल्ली के चेयरमैन उत्तम करेंगे। गणेश शर्मा के प्रदर्शनी में शीशम की लकड़ी एवं मार्बल पत्थर पर तैयार किए गए 8 मूर्तियां प्रदर्शित होंगी। प्रदर्शनी में देश भर से 14 जानेमाने चित्रकार एवं 8 मूर्तिकार शामिल होंगे। जम्मू कश्मीर से मात्र गणेश शर्मा ही ऐसे कलाकार है जो इस प्रदर्शनी में अपनी कला दिखाएंगे। बता दें कि गणेश शर्मा इससे पहले भी सैकड़ों प्रदर्शनी में अपनी कला का हुन्नर दिखाकर राज्य, राष्ट्रीय स्तर के अलावा विदेशों से भी सम्मानित हो चुके है।

chat bot
आपका साथी