लाखों खर्च के बाद भी शौचालय का निर्माण अधर में

संवाद सहयोगी हीरानगर कस्बे में एसडीएम कार्यालय के सामने आम जनता की सुविधा के लिए बनाए गए साव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 12:50 AM (IST)
लाखों खर्च के बाद भी शौचालय का निर्माण अधर में
लाखों खर्च के बाद भी शौचालय का निर्माण अधर में

संवाद सहयोगी, हीरानगर: कस्बे में एसडीएम कार्यालय के सामने आम जनता की सुविधा के लिए बनाए गए सार्वजनिक शौचालय के निर्माण पर लाखों रुपये खर्च किए गए, बावजूद म्यूनिसिपल कमेटी दस सालों में भी काम पूरा नहीं करवा पाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लोगों की सुविधा के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों रुपये खर्च तो करती है, लेकिन प्रोजेक्ट अधर में लटके रहने से उसका लाभ नहीं मिलता। कस्बे के लोगों ने भी प्रशासन से शौचालय निर्माण पर अब तक खर्च हुए फंड की जाच करवाने की माग की है। कोट्स---

वार्ड नंबर चार में शौचालय का निर्माण कार्य पिछले दस सालों से शुरू हो रखा है। सामुदायिक शौचालय की इमारत भी कई सालों से बनी है, लेकिन अभी तक उस की सुविधा लोगों को नहीं मिल रही। प्रशासन को इसे जल्द मुकम्मल करवाना चाहिए।

- सुरेंद्र कुमार, कमेटी सदस्य। कोट्स--

एसडीएम कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों लोग बाहर से आते हैं जिनकी सुविधा के लिए ही लोगों की माग पर कमेटी ने शौचालय का निर्माण शुरू करवाया था जो अभी तक मुकम्मल नहीं हुआ। दो तीन साल के बाद थोड़ा बहुत काम करवा कर छोड़ दिया जाता है। चेयरमैन को इस की जाच करवानी चाहिए।

-संजय शर्मा. वार्ड चार के सदस्य। कोट्स---

म्यूनिसिपल कमेटी ने एसडीएम कार्यालय के सामने सार्वजनिक शौचालय बनाने का काम दस साल पूर्व एक एनजीओ को सौंपा था, जिस ने आज तक निर्माण कार्य मुकम्मल नहीं करवाया, इसे लोगों की सुविधा नहीं बल्कि अमदन का जरिया बना रखा है। लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी लोगों को सुविधा नहीं मिल रही, अगर काम मुकम्मल नहीं हो रहा तो म्यूनिसिपल कमेटी को विजिलेंस से जाच करवानी चाहिए।

-भारती शर्मा, पूर्व वाइस चेयरमैन, म्यूनिसिपल कमेटी, हीरानगर। कोट्स---

शौचालय निर्माण को मुकम्मल करवाने के लिए चार लाख की और जरुरत है, जिस का प्रपोजल बनाकर भेजा गया है फंड मंजूर होने पर दोबारा काम शुरू करवा देंगे।

रवि सेनी, ईओ, म्यूनिसिपल कमेटी, हीरानगर।

chat bot
आपका साथी