उपमंडल के दर्जनों गांवों में मोबाइल सेवा नहीं

संवाद सूत्र बनी दूरसंचार के इस युग में उपमंडल के दर्जनों गांवों में मोबाइल सेवा नहीं शुरू ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 06:47 PM (IST)
उपमंडल के दर्जनों गांवों में मोबाइल सेवा नहीं
उपमंडल के दर्जनों गांवों में मोबाइल सेवा नहीं

संवाद सूत्र, बनी: दूरसंचार के इस युग में उपमंडल के दर्जनों गांवों में मोबाइल सेवा नहीं शुरू हो सकी है। इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने सरकार से गांवों में भी मोबाइल सेवा शुरू किए जाने की मांग की है।

इस संबंधी रोलका की सरपंच आशा देवी, दोलका के सरपंच मनोहर लाल, संदरून के सरपंच उत्तम चंद, भंडार की सरपंच रीना देवी का कहना है कि करीब दस वर्ष पूर्व बनी में शुरू हुई मोबाइल सेवा इस लंबे अंतराल के दौरान भी नही पहुंच पाई है। एक ओर प्रधानमंत्री देश को डिजीटल बनाने के की पैरवी कर रहे हैं, वहीं उपमंडल के दर्जन भर गांवों में रहने वाली करीब 10 हजार की आबादी को अभी भी मोबाइल फोन सुविधा नहीं नसीब हुई है। इससे इन इलाकों में रहने वाले लोग अपने आप को पिछड़ा हुआ महसूस कर रहे है। सरपंचों का कहना है कि गांव तक मोबाइल की सेवा के पहुंचने की आस में सैकड़ों लोगों ने मोबाइल के कनेक्शन भी ले रखे है जो कि अपने फोन को इस्तेमाल या तो किसी ऊंची पहाड़ी पर जाकर करते है या फिर बनी आने पर उन्हें नेटवर्क मिलता है। उन्होंने कहा कि इन गांवों में रहने वाले दर्जनों लोग काम की तलाश में अन्य प्रदेशों में रह रहे है जो कि अपने घरों में फोन नहीं कर पाते है। इस समस्या के बारे में बनी दौरे पर आए डीसी से भी उठा चुके है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने बनी से सभी दूरदराज इलाकों में मोबाइल सेवा का प्रबंध किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी