बसोहली ग‌र्ल्स हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाने की मांग

बसोहली ग‌र्ल्स हाई स्कूल का दजर बढ़ाने की मांग।बसोहली ग‌र्ल्स हाई स्कूल का दजर बढ़ाने की मांग।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 08:02 PM (IST)
बसोहली ग‌र्ल्स हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाने की मांग
बसोहली ग‌र्ल्स हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाने की मांग

संवाद सहयोगी, बसोहली : सरकार से कस्बे में स्थित ग‌र्ल्स हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाकर हायर सेकेंडरी करने की मांग लोगों ने की है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी न होने के कारण कई छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं।

स्थानीय निवासी तिलक राज चांग, सुनील कनोत्रा, चंद्र मोहन, विरेंद्र कनोत्रा आदि का कहना है कि उपरोक्त हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाकर उसे हायर सेकेंडरी का दर्जा दिया जाना चाहिए, ताकि लड़कियों के साक्षरता अनुपात को बढ़ाया जा सके। ग‌र्ल्स हाई स्कूल तहसील में सबसे पुराने स्कूलों में से एक है, लेकिन अभी तक इसका दर्जा नहीं बढ़ पाया है। यह स्कूल 1920 में प्राइमरी स्कूल के रूप में स्थापित किया गया था, सन 1960 में इसे हाई स्कूल का दर्जा मिला था, लेकिन 59 वर्ष बीत जाने के बावजूद हाई स्कूल को अपग्रेड नहीं किया गया हैं। मौजूदा समय में लगभग 350 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। जेएडईओ अयूब बट्ट का कहना है कि लोगों की उचित मांग को लिखित रूप से उच्चाधिकारियों तक भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी