20 दिव्यांगों को डीसी ने दिए ट्राइसाइकिल

आश्रम के परिसर में समाज कल्याण विभाग की प्रोस्थेटिक एड योजना के तहत विशेष रूप से 20 दिव्यांग लाभार्थियों को 20 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भेंट की। डीसी ने समाज कल्याण विभाग के इस प्रयास की जिसमें कोविड-19 के इस कठिन समय के दौरान विशेष रूप से शारीरिक रूप से दिव्यांगों को सहायता प्रदान करने स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 12:46 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:49 AM (IST)
20 दिव्यांगों को डीसी ने दिए ट्राइसाइकिल
20 दिव्यांगों को डीसी ने दिए ट्राइसाइकिल

जागरण संवाददाता, कठुआ: डीसी ओपी भगत ने वीरवार को बाल आश्रम परिसर में समाज कल्याण विभाग की प्रोस्थेटिक एड योजना के तहत 20 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भेंट की। डीसी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग का यह प्रयास काफी सराहनीय है, कोविड-19 के इस कठिन समय में विशेष रूप से शारीरिक रूप से दिव्यांग को सहायता प्रदान कर रहा है। डीसी ने विशेष रूप से दिव्यांग लाभार्थियों को डीआरडीए, जेकेईडीआई, सोशल वेलफेयर, आरएसईटीआई और अन्य एजेंसियों द्वारा प्रदान की जाने वाली क्षमता निर्माण और कौशल विकास का लाभ उठाने के लिए कहा। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अब्दुल रहीम ने बताया कि मोटराइज्ड ट्राइ साइकिल राज्य पुनर्वास परिषद जेएंडके द्वारा प्रदान की जा रही है, जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है। मौके पर तहसील समाज कल्याण विभाग के अधिकारी विश्व शर्मा के अलावा विभाग के अन्य कर्मी एवं लाभार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी