कठुआ में डोगरा स्वाभिमान रैली आज

संवाद सहयोगी, हीरानगर : कठुआ मामले की सीबीआइ जांच करवाने की मांग को लेकर शनिवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 07:53 PM (IST)
कठुआ में डोगरा स्वाभिमान रैली आज
कठुआ में डोगरा स्वाभिमान रैली आज

संवाद सहयोगी, हीरानगर : कठुआ मामले की सीबीआइ जांच करवाने की मांग को लेकर शनिवार को 50वें दिन भी कूटा में आमरण अनशन और धरना जारी रहा। कुंती देवी दूसरे व त्रिशला देवी पांचवें दिन भी आमरण अनशन पर बैठी रहीं। इसके अलावा जनक राज, भागमल खजूरिया, अश्विनी, राज खजूरिया व शमशेर सिंह भी अनशन पर बैठे। वहीं, रविवार को कूटा में पूर्व वन मंत्री चौधरी लाल सिंह की डोगरा स्वाभिमान रैली की तैयारियां भी चल रही हैं।

उनके समर्थक रैली को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में जाकर लाउड स्पीकर पर रैली में शामिल होने के लिए अनुरोध कर रहे है। लाल सिंह लखनपुर से कूटा तक रैली निकालेंगे और चार बजे कूटा में लोगों को संबोधित करेंगे। डीसी रोहित खजूरिया, एडीसी व एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने भी कूटा में रैली स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।

पिछले दिनों बोबिया क्षेत्र से घुसपैठ की आशंका के चलते जिला कठुआ में पहले ही रेड अलर्ट है। रातभर नाके लगाकर संदिग्धों की तलाश की जा रही है। अब रविवार को होने वाली रैली को देखते हुए चौकसी और बढ़ा दी गई है।

chat bot
आपका साथी