आमरण अनशन 47वें दिन भी जारी

संवाद सहयोगी, हीरानगर : कठुआ मामले की सीबीआई जांच की माग को लेकर पठानकोट जम्मू न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 16 May 2018 09:43 PM (IST)
आमरण अनशन 47वें दिन भी जारी
आमरण अनशन 47वें दिन भी जारी

संवाद सहयोगी, हीरानगर : कठुआ मामले की सीबीआई जांच की माग को लेकर पठानकोट जम्मू नेशनल हाईवे पर कूटा में लोगों का आमरण अनशन 47वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को कठुआ की त्रिशला देवी और रसाना के अशोक कुमार दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर डटे रहे। वहीं हिंदू एकता मंच के सदस्य भी अनशनकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए धरने पर बैठे हैं। उधर, क्षेत्र के पूर्व सरपंचों की बुधवार को दियालाचक में बैठक हुई जिसमें उन्होंने पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह की 20 मई को कूटा में आयोजित डोगरा स्वाभिमान रैली की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में पूर्व सरपंच भागमल खजूरिया, राकेश चौधरी, गोविंद राम शर्मा, यशपाल सिंह, संदेश कुमार, कुलदीप गुप्ता, कुलभूषण सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी